IRCTC Thailand Tour: कई लोगों का सपना होता है कि उसे विदेश में घूमने का मौका मिले. लेकिन पैसों की चिंता की वजह से हर कोई विदेशी घुमकड़ी नहीं कर सकता. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ऐसे लोगों के लिए थाईलेंड की सैर करने के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको विश्व के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में घूमने का मौका मिलेगा. यही नहीं इसके लिए आपको खाने-पीने व ठहरने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने ली है. साथ ही पैकेज में ही गाइड भी आपको मुहैया कराया जाएगा...
यह भी पढ़ें : Free Lounge Access: अब फ्लाइट लेट होने पर न लें टेंशन, फ्री मिलेंगी तमाम सुविधाएं
क्या रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि ये थाईलैंड टूर पैकेज आईआरसीटीसी ने खासकर मुंबई के लोगों के लिए डिजाइन किया है. मुंबई से बैंकॉक और फिर बैंकॉक से पटाया की यात्रा 28 अक्टूबर से 1 नंबर के बीच कर सकते हैं. इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. पैकेज के दौरान आपको 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है. पटाया में आपको Coral Island, Alcazar Show देखने को मिलेगा. साथ ही इसके अलावा बैंकॉक में मंदिर आदि कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.इस पैकेज में आपको घूमने के लिए हर जगह एसी बस और इंग्लिश बोलने वाला टूर गाइड मिलेगा.
कितना आएगा खर्च
अब टूर पैकेज की सबसे अहम बात, कि खर्च कितना आएगा. इसके लिए यदि आप अकेले टूर प्लान करते हैं तो 67,300 रुपये, दो लोगों को 58,900 रुपये और चीन लोगों को 58,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. यदि बच्चा साथ है तो उसका अलग से खर्च लगेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है. यही नहीं निकवर्ती कार्यालय जाकर भी पैकेज के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है.
HIGHLIGHTS
- अक्टूबर में की जाएगी टूर की शुरूआत, खाने की पीने की चिंता की नहीं जरूरत
- IRCTC ने खासकर मुंबई के लोगों के लिए डिजाइन किया टूर
- टूर के दौरान गाइड व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी ने ली
Source : News Nation Bureau