Advertisment

इन महिलाओं के बच्चे नहीं होंगे कुपोषित, सरकार कर रही 6000 रुपए की मदद

सरकार ने देश से कुपोषण को खत्म करने के लिए 2017 में मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की थी. लेकिन जानकारी के अभाव में योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
matrtav yojna

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Matritva Vandana Yojana: केन्द्र व राज्य सरकारें गरीब महिलाओं की मदद के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. उन्हीं में से एक योजना का नाम है मातृत्व वंदना योजना. जिसके तहत पात्र महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक मदद केन्द्र सरकार की ओर से की जाती है. हालांकि योजना की शुरूआत सरकार ने 2017 में की थी. लेकिन जानकारी के अभाव में योजना का लाभ पात्र महिलाएं नहीं ले पा रही हैं. सरकार ने देश से कुपोषण को हटाने के लिये यह योजना शुरू की थी. ताकि कोई बच्चा कुपोषित पैदा न हो.. 

यह भी पढ़ें : Rule Change 1 August: 1st अगस्त क्यों है आम आदमी के लिए खास, बदल जाएंगे ये 5 नियम

देश से कुपोषण भगाना उद्देश्य
दरअसल, आपने देखा होगा खासकर गरीब बस्तीयों में कई बच्चे जन्म से ही कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. इसका सीधा सा कारण होता है. गर्भवती महिलाओं को ठीक से खान-पान न होना. सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 1 जनवरी 2017 को मातृत्व वंदना योजना शुरुआत की थी. जिसमें तीन किस्तों में पात्र महिला को 6000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. ताकि महिला अपना खान-पान ठीक रख सके. इसके लिए सरकार ने कुछ जरूरी पात्रता रखी है. जिसे पूरा करने के बाद महिला को सरकारी मदद मिल जाती है.. 

3 किस्‍तों में मिलता है पैसा 
मातृत्‍व वंदना योजना के तहत पात्र महिलाओं को तीन किस्तों में पैसा दिया जाता है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है. इसलिए ऑफलाइन ही आवेदन मान्य होंगे. पहली किस्‍त 1000 रुपये सरकार बच्‍चे के जन्‍म के समय अस्‍पताल में देती है.  दूसरी किस्त 2000 रुपये और तीसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं.  आपको बता दें कि धनराशि महिलाओं के सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है.  किसी भी साहयता के लिए सरकार ने  हेल्पलाइन नंबर 7998799804 जारी किया है. जिस पर कॅाल कर आप किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं..

HIGHLIGHTS

  • सरकार की और से गर्भवती महिलाओं को पहुंचाई जाती है आर्थिक मदद
  • कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटशन के बाद पास होती है धनराशि 
  • चरणों के हिसाब से पात्र महिलाओं को दिये जाते हैं पैसे

Source : News Nation Bureau

Government scheme Government Scheme for Women matritva vandana yojana Women Scheme Women Schemes
Advertisment
Advertisment
Advertisment