7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों (central employee)को जल्द ही शानदार खबर मिलने वाली है. क्योंकि सरकार ने लगभग तय कर दिया है कि अगस्त माह में ही कर्मयारियों का न्यूनतम वेतन 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए कर दिया जाएगा. जिसके बाद प्रत्येक कर्मचारी खाते में अच्छा-खास अमाउंट बढ़ने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि सरकार ने इसका पूरा बजट बना लिया है. बस घोषणा औपचारिकता महज बची है. जिससे कर्मचारियों के खाते में अगस्त माह में ही मोटा अमाउंट जमा होने के कयास लगाए जा रहा है. बताया जा रहा है अगस्त फर्स्ट वीक में ही कर्मचारियों की किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है.
यह भी पढ़ें : UP के 94 लाख किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान निधि का लाभ, मुख्य वजह आई सामने
सैलरी में आएगा उछाल
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो उनके वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. अभी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें : रिकॅार्ड सस्ता हुए LPG सिलेंडर, सिर्फ 587 रुपए में पहुंचेगा घर
ऐसे समझें गणित
फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा. न्यूनतम सैलरी में इजाफा होने की बात काफी दिनों से चल रही है. लेकिन किसी न किसी अड़चन की वजह से बात लटक जाती थी. सूत्रों का दावा है इस बार सबकुछ हो चुका है.