आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में आये दिन लोग अपनी डिटेल्स से लेकर अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करने का सोचते है लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे किया जाए. बता दें की अगर आपको अपने आधार ( Aadhaar Card ) कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो आप बेहद आसानी से करा सकते हैं. मोबाइल नंबर अपडेट हो जाने से आपको आसानी रहेगी. आधार आजकल बहुत सी सुविधाओं के लिए जरूरी हो चुका है. फिर चाहे वो किसी सरकारी स्कीम का फायदा लेना हो, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो या फिर कुछ छोटी-छोटी चीजें जैसे सिम लेना, कोरोना टेस्ट कराना, या फिर एड्रेस प्रूफ के लिए इस्तेमाल करना है. लेकिन मुश्किल तब आती है जो आधार में दिया गया आपका मोबाइल नंबर आपका बदल गया हो, या आपका नंबर बंद हो गया हो या फिर खो गया हो.
यह भी पढ़े- खाने के तेल की महंगाई पर लगाम के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, आम आदमी को होगा बड़ा फायदा
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आसान स्टेप्स फॉलो करके आप आधार के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
आधार केंद्र के माध्यम से
- आधारअपडेट/ करेक्शन फॉर्म भरें
- आधार से जुड़े करेक्शन फॉर्म भरकर जमा कर दें
- इस सर्विस के लिए आपको 30 रुपए लगेंगो, वो जमा कर दें
- आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा
- URN का उपयोग करके आप ये जान सकते है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार में अपडेट हुआ है कि नहीं
- आपका मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर आधार के डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा
- जरूरत पड़ने पर UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल भी कर सकते हैं
यह भी पढ़े- IT कंपनियों के आने वाले हैं रिजल्ट, क्या अभी भी है इसमें कमाई का मौका? जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर
मोबाइल नंबर अपडेट करना है ज़रूरी -
बता दें कि ज्यादातर सर्विस के लिए आपको आधार से जुड़े नंबर पर OTP मिलता है. यानि PF, पेंशन, सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो. ऐसे में अगर आपका नंबर बदल गया है या आपने नया नंबर लिया है तो उसे तुरंत अपने आधार से जोड़ लें. आप आधार डेटाबेस में जितने बार चाहें उतनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट (Update Aadhaar Mobile Number) कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने पर आपको हर बार आधार में अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी, जो 30 रुपए है.