रेल में ट्रैवल करना है तो यूज करें ये Apps.. रेल टिकट, खाना, होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

आज के समय में ट्रेनों में खाने को लेकर यात्री काफी परेशान रहते हैं. जो यात्री घर से खाना बनाकर ले जाने में असक्षम होते हैं, वे ट्रेन में मिलने वाला खाना ही खरीद कर खाते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
रेल में ट्रैवल करना है तो यूज करें ये Apps.. रेल टिकट, खाना, होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

indian railways

Advertisment

देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल रोजाना करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाती है. रेल की यह यात्रा काफी छोटी और काफी बड़ी भी हो सकती है. कई लोग रेल से 20-25 किलोमीटर का भी सफर करते हैं तो कुछ लोग 2500 किलोमीटर का सफर भी ट्रेन से ही करते हैं. भारत में लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है. लेकिन तैयारी के अभाव में लंबे सफर काफी परेशान और दुखी कर देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे ऐप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपका रेल सफर काफी सुखद और आसान बन जाएगा. इन ऐप्स की मदद से आप रेल की टिकट बुक करने के साथ-साथ रेल में बैठे-बैठे खाना भी मंगवा सकते हैं.

ixigo- इस ऐप पर आप ट्रेन टिकट बुक करने के साथ-साथ PNR नंबर, रनिंग स्टेटस, गाड़ियों के नंबर, स्टेशन स्टेटस, रीफंड कैलकुलेटर, ऑफलाइन रूट्स, प्लेटफॉर्म लोकेटर, स्टेशन अलार्म और सीट मैप जैसी जबरदस्त जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

RailYatri- रेल यात्री ऐप के जरिए आप टिकट बुकिंग, PNR नंबर और रनिंग स्टेटस के साथ-साथ ट्रेन में अपनी सीट पर खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. रेल यात्री ऐप के जरिए आप किसी भी स्टेशन के नजदीक स्थित होटल और अस्पतालों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

TravelKhana- आज के समय में ट्रेनों में खाने को लेकर यात्री काफी परेशान रहते हैं. जो यात्री घर से खाना बनाकर ले जाने में असक्षम होते हैं, वे ट्रेन में मिलने वाला खाना ही खरीद कर खाते हैं. लेकिन यात्री रेल में मिलने वाले खाने से पूरी तरह असंतुष्ट रहते हैं, वे केवल मजबूरी और ज्यादा भूख लगने की स्थिति में ही खाते हैं. इन सभी अनचाही स्थितियों से बचने के लिए आप ट्रैवलखाना ऐप डाउनलोड कर रेल में अपनी सीट पर बैठे-बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपना पीएनआर नंबर डालना होता है.

Source : News Nation Bureau

Mobile Apps rail yatri ixigo travelkhana best apps for rail travels
Advertisment
Advertisment
Advertisment