Advertisment

EWS सर्टिफिकेट के ये हैं अहम फायदे, सरकारी नौकरी में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

सरकार हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कोई न कोई नियम बनाती रहती है. खासकर जो वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर है उसे सरकार हर हाल में लाभ पहुंचाना चाहती है. नई व्यवस्था के तहत EWS सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
ews

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

सरकार हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कोई न कोई नियम बनाती रहती है. खासकर जो वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर है उसे सरकार हर हाल में लाभ पहुंचाना चाहती है. नई व्यवस्था के तहत EWS सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत आने वाले छात्र सरकारी सहायता से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही EWS कैटेगरी में आने वाले लोगों को सरकारी नौकरी में भी 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. अगर आप भी सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं तो EWS सर्टिफिकेट बनवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन आज भी ईडब्ल्यू एस सर्टिफिकेट को लेकर लोगों में असमंजस है.

यह भी पढ़ें : Gold Price Today: रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, 29901 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची कीमत

क्या है फायदे
आपको बता दें कि EWS सर्टिफिकेट बनवाने से छात्रों को पढ़ाई और सरकारी नौकरी में लाभ मिलता है. इसके साथ ही इस कैटेगरी में सामान्य वर्ग के लोग आरक्षण का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस आरक्षण का लाभ नौकरी या कॉलेज के एडमिशन उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाएं. केंद्र सरकार के नियम के अनुसार जिन परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये कम है और परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है तो ऐसी स्थिति में आप EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. साथ ही इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं.

EWS सर्टिफिकेट बनवाने के सबसे पहले आपको EWS का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसे भरने के बाद फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथ एसडीएम ऑफिस में जमा करना होगा. वहां से वेरीफाई होने के बाद आपको EWS सर्टिफिकेट मिल जाएगा. प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपके पास इन डॅाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर

Source : News Nation Bureau

trending news EWS Certificate breking news General Category Socially and Economically Weaker
Advertisment
Advertisment