आज पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)के दामों से भारत ही नहीं पूरी दुनिया त्रस्त है. रोज मर्रा की चीजों में महंगाई लाने का मुख्य कारण भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)ही है. आपको बता दें कि आज दुनियाभर में करोड़ों-अरबों गाड़ियां पेट्रोल और डीजल पर चल रही हैं. कई तेल उत्पादक देशों की आय का साधन ही पेट्रोल-डीजल बेचकर आया धन है लेकिन ऐसा हमेशा के लिए रहने वाला नहीं है. दुनिया एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक दुनिया के 11 शहर ऐसे हैं जो पूरी तरह पेट्रोल-डीजल मुक्त होने वाले हैं. दुनिया के वे शहर कौन से हैं जहां पेट्रोल-डीजल पूरी तरह खत्म हो जाएगा. आईये जानते हैं उन पेट्रोल-डीजल रहित शहरों के बारे में...
यह भी पढ़ें : Gold price Today: आज खरीदें सबसे सस्ता सोना, 10 ग्राम के देनें होंगे बस 28944 रुपए
आपको बता दें कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता रहा तो आने वाले वक्त में हमारे शहर-गांवों में गाड़ियां पेट्रोल-डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक-गैस-हाइड्रोजन और सोलर जैसी ग्रीन एनर्जी वाली ईंधन से चलेंगी. भारत में भी साल 2030 तक पेट्रोल-डीजल को फेजआउट करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है यानी उसके बाद पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की बिक्री रोकने के प्लान पर सरकारें आगे बढ़ रही हैं. हालाकि ऐसी अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी साफ कर चुके हैं कि 2030 तक भारत में भी पेट्रोल-डीजल की बाध्यता खत्म हो जाएगी.
प्रदूषण मुक्त-ट्रैफिक मुक्त और ईंधनों की मारामारी से मुक्त जिस दुनिया का सपना आज दुनिया के सारे शहर देख रहे हैं अमेरिका के मिशीगन के मैकिनैक आइलैंड ने उस सपने को पूरा करने का मिशन साल 1898 में ही शुरू कर दिया था. जब सभी मोटराइज्ड गाड़ियों पर बैन लगा दिया गया. ये आइलैंड ट्रांसपोर्ट के लिए साइकिलों और हेरिटेज संजोए घोड़ा गाड़ियों यानी बग्घियों का इस्तेमाल करता है. घरों-दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों के आगे-पीछे से गुजरते जलमार्गों और शहर के बीचोबीच चलने वाले नावों, वाटरबसों और स्टीमरों के कारण खूबसूरत दिखने वाले इटली के वेनिस शहर को गाड़ियों से मुक्त शहर के सिंबल के रूप में दुनियाभर में देखा जाता है.
Source : News Nation Bureau