Advertisment

इन किसानों की आई मौज, बिना ब्याज के मिलेगा लोन, फाइल हुई तैयार

Interest Free Loan: यदि आप भी देश के दूसरे बड़े राज्य बिहार के निवासी है. साथ ही खेती-किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
7th pay 55  1

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Interest Free Loan: यदि आप भी देश के दूसरे बड़े राज्य बिहार के निवासी है. साथ ही खेती-किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि राज्य सरकार अब पात्र किसानों को बिना ब्याज के लोन देने की प्लानिंग कर रही है. ताकि किसानों की आय में इजाफा हो सके. इसके लिए पात्रता किसान क्रेडिट कार्ड रखा गया है. ये लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल पाएगा. जो पहले से केसीसी धारक हैं.  सरकार का मानना है कि राज्य के किसानों को इंट्रेस्ट फ्री लोन से जहां खेती करने में मदद मिलेगी. वहीं वे अपनी वित्तीय जरूरते भी पूरी कर सकेंगे.  

यह भी पढ़ें : Nepal Tour: अब सस्ते में करें विदेशी सैर, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

किसानों को मिलेगा बंपर फायदा
मडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) रखने वाले किसानों को ब्याज मुक्त, अल्पकालिक कृषि ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया में है.  आपको बता दें कि ये लोन प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को समृद्ध करने के लिए कारगर साबित होगा.  साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने के लिए लाभदायक होगा. आपको बता दें कि अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है. उसपर एक निर्धारित ब्याज भी किसानों को देना होता है. कई लोगों पर ब्याज का पैसा बढ़ते-बढ़ते इतना हो जाता है कि वह कर्ज के बोझ नीचे दबता चला जाता है. इसलिए अब किसान जितना कर्ज लेगा. उसे सिर्फ उतना ही चुकाना होगा. ऐसी व्यवस्ता बिहार में किसानों के लिए बनाई जा रही है. 

किसानों के लिए मददगार बनी सरकार
आपको बता दें कि सामान्य सेवा केंद्र के रूप में 1,000 पैक्स को विकसित करने का काम पहले ही शुरू हो चुका है. बिना ब्याज के लोन के लिए क्रेडिट कार्ड ही पात्रता रखी गई है., जो किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं. ऐसे सभी किसान इंट्रेस्ट फ्री लोन के लिए भी पात्र माने जाएंगे.  यानि छोटे एवं सिमांत किसानों को बिना ब्याज के लोन देने का काम चल रहा है.. हालाकि अभी योजना की फाइल तैयार होना बताया जा रहा है. इच्छुक किसान संबंधित बैंक में जाकर बिना ब्याज के लिए बात कर सकते हैं...

HIGHLIGHTS

  • किसानों की आय बढ़ाने की ओर इस राज्य की सरकार ने उठाया कदम
  • कृषि खर्च के साथ अन्य वित्तीय खर्चों के लिए मददगार साबित होगी योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को ब्याज फ्री लोन मिलेगा

Source : News Nation Bureau

loan loan to farmers interest free loan to farmers interest free loan to farmers in Bihar Bihar farmers news farmer loan Cooperative bank loan
Advertisment
Advertisment
Advertisment