Pf update: अगर आप नौकरी पेशा हैं और आपका पीएफ (Pf) कटता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. नहीं तो पीएफ से जुड़े आपके कई काम अटक सकते हैं. इसलिए बिना देर किये ई-नॅामिनेशन (e-nomination) करा लें अन्यथा नुकसान के लिए तैयार रहें. जानकारी के मुताबिक भविष्य निधी संगठन ने ई-नॅामिनेशन की डेड लाइन जारी कर दी है. यदि 30 अप्रैल तक आपने यह जरूरी काम नहीं किया तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. ई-नॅामिनेशन (e-nomination) के लिए पीएफ डिपार्टमेंट जनवरी से ही अपील कर रहा है. लेकिन कुछ लोगों ने अभी भी ये काम नहीं किया है. आइये जानते हैं यदि ये काम आपने ई-नॅामिनेशन नहीं कराया तो आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : अब JanDhan अकाउंट वालों की चमकेगी किस्मत, अकाउंट में प्रतिमाह आएंगे 3000 रुपए
ऐसे घर बैठे करें ई-नॅामिनेशन
सबसे पहले आपको ई-नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना है. यहां पर आपको 'सर्विस' वाला विकल्प चुनना है और फिर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है. अब स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भरें और फिर नॉमिनेशन वाले विकल्प में अपना 12 अंकों का आधार नंबर, नाम, पता और जन्मतिथि भरें. फिर आपको 'सेव ईपीएफ नॉमिनेशन' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. आपको बता दें कि हर महीने पीएफ खाते में कंपनी द्वारा पैसे जमा किए जाते हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन मेंबर पासबुक के जरिए देख सकते हैं. लेकिन अब आपको अगर अपनी पासबुक देखनी है, तो इसके लिए आपको ई-नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें : अब PF खाता धारकों के खाते में जमा होंगे 50,000 रुपए, बस पूरी करनी होगी ये शर्त
अगर कभी किसी कारण से पीएफ खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में खाते में मौजूद पैसों का लाभ नॉमिनी को मिलता है. लेकिन इसके लिए पहले आपको ई-नॉमिनेशन करवाना होगा, क्योंकि इसके न होने पर आपको पैसे निकालने में दिक्कतें हो सकती हैं. साथ ही अगर आपको कभी किसी कारण से अपने पीएफ खाते को बंद करवाना पड़ता है, तो आप तब तक नहीं कर पाएंगे जब तक कि आप ई-नॉमिनेशन फाइल नहीं कर देंगे.
Source : News Nation Bureau