Advertisment

इन युवाओं की हुई चांदी, RBI प्रतिमाह देगा 35000 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

RBI Research Internship Scheme: अगर आप भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम करने का सपना देखते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
RBI  2

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

RBI Research Internship Scheme:  अगर आप भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम करने का सपना देखते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि हर साल रिजर्व बैंक अपने यहां 10 युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका देता है. स्कीम के तहत सलेक्ट होने पर संबंधित युवाओं को न सिर्फ आरबीआई के साथ काम करने का मौका मिलता है. बल्कि 35,000 रुपए प्रतिमाह अनुदान भी दिया जाता है. ताकि शोधार्थी इंटर्नशिप के टाइम ही पैसा कमाना शुरू कर दें. यही नहीं इनमें से कुछ युवाओं को स्थाई करने का भी प्रावधान है. आइये जानते हैं किस तरह से युवा रिजर्व बैंक के साथ इंटर्नशिप करने का मौका पा सकते हैं...

यह भी पढ़ें : IRCTC: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना हुआ आसान, आईआरसीटीसी ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

क्या है आरबीआई की रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई द्वारा चलाई जा रही इंटर्नशिप स्कीम ऐसे युवाओं के लिए वरदान है. जिन्हें अपना करियर इकोनॉमिक्स ,बैंकिंग या फाइनेंस क्षेत्र में बनाना है.  यदि आप भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडियी की इस स्कीम से जु़ड़ना चाहते हैं तो आपको कम से कम ग्रेजुएशन के साथ 1 साल की पीजी डिग्री होना भी आवश्यक है.  आपको बता दें कि आरबीआई  इस स्कीम के तहत साल में दो युवाओं का चयन करता है. इस इंटर्नशिप को या तो 1 जनवरी से शुरू किया जाता है, या फिर 1 अगस्त से इसकी शुरूआत होती है. हालांकि स्कीम के तहत पंजीकरण 1 जुलाई को ही हो जाता है. स्कीम के तहत प्रति साल 10 युवाओं को चुना जाता है. जिनकी इंटर्नशिप 6 माह की निर्धारित है.. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

प्रतिमाह मिलते हैं 35,000 रुपए
आपको बता दें कि जिन दस इंटर्न को हर साल चुना जाता है. उन्हें अनुदान के तौर पर प्रतिमाह 35000 रुपए भी दिये जाते हैं. नियमों के मुताबिक,इंटर्नशिप करने की जगह आरबीआई हैडक्वाटर्स मुंबई है. इसके साथ ही आरबीआई को अधिकार भी सुरक्षित होता है कि वह बिना किसी कारण बताएं एक महीने के नोटिस पर इंटर्नशिप को खत्म भी कर  सकता है. यही नहीं यदि रिजर्व बैंक को शोधार्थियों का काम पसंद आता है तो इसे 2 साल तक बढ़ाया भी आ सकता है. जिसमें 6 महीने की अवधि पर एक्सटेंशन किया जा सकता है.  इंटर्नशिप के बाद संबंधित युवाओं के लिए फाइनेंस सेक्टर में जॅाब को प्राथमिकता दी जाती है...

HIGHLIGHTS

  • आरबीआई की रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम के तहत मिलेगा युवाओं को लाभ
  • रिजर्व बैंक में काम करने का भी मिलेगा मौका, जानें क्या है आवेदन का तरीका
  • इकोनॉमिक्स ,बैंकिंग या फाइनेंस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए है मौका

Source : News Nation Bureau

utility news in hindi Utility News Internship utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today RBI RBI Governor Latest Utility News rbi research internship scheme
Advertisment
Advertisment