वाहन चालक कृपया ध्यान दें, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो सकता है महंगा, ये हो सकती है नई दरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1,000 CC से 1,500 CC वाली निजी कारों के ऊपर 3,221 रुपये की तुलना में 3,416 रुपये प्रीमियम देना पड़ सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Motor Vehicle Insurance

Motor Vehicle Insurance( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

वाहनों चालकों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने विभिन्न कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम (Third Party Motor Insurance Premium) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से कार और दोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस के पीमियम में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रस्तावित संशोधित दरों के अनुसार 1,000 CC की निजी कारों के ऊपर 2019-20 के 2,072 रुपये की तुलना में 2,094 रुपये की बढ़ी हुई दर लागू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Alert! राशन कार्ड धारक ध्यान दें, आपकी इस गलती से हो जाएगा राशन कार्ड CANCEL

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1,000 CC से 1,500 CC वाली निजी कारों के ऊपर 3,221 रुपये की तुलना में 3,416 रुपये प्रीमियम देना पड़ सकता है. वहीं 1,500 सीसी से ऊपर की कार के लिए 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये इंश्योरेंस प्रीमियम देना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपये प्रीमियम देना पड़ सकता है. वहीं 350 सीसी से ज्यादा वाले वाहनों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 2,804 रुपये हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: ATM card Tricks: सावधान! ATM के इस्तेमाल में Green Light पर दें ध्यान, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से 2 साल की मोहलत के बाद संशोधित टीपी बीमा प्रीमियम एक अप्रैल 2022 से लागू माना जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • 1 अप्रैल से कार और दोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस पीमियम में बढ़ोतरी का अनुमान
  • 1,000 CC-1,500 CC की निजी कारों के लिए 3,416 रुपये प्रीमियम संभव
Third Party Motor Insurance Motor Vehicle Insurance Motor Insurance Motor Insurance Policy Auto Insurance तृतीय पक्ष बीमा कार बीमा मोटर वाहन बीमा
Advertisment
Advertisment
Advertisment