Advertisment

ये सरकारी स्कीम कर देगी मालामाल, प्रति माह मिलेंगे 12,000 रुपए

अगर आप कहीं निवेश करने की लिए स्कीम खोज रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने आपको जिंदगीभर पेंशन देने की प्लानिंग के साथ स्कीम लॅान्च की है. जिससे जुड़ने के बाद आपको पैसों की टेंशन खत्म हो जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
Government scheme

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आप कहीं निवेश करने की लिए स्कीम खोज रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने आपको जिंदगीभर पेंशन देने की प्लानिंग के साथ स्कीम लॅान्च की है. जिससे जुड़ने के बाद आपको पैसों की टेंशन खत्म हो जाएगी. साथ बुढ़ापे की चिंता भी नहीं सताएगी. क्योंकी सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) आपको एक बार निवेश के बाद 12,000 रुपए प्रतिमाह देगी. यही नहीं इस स्कीम के तहत आपको 40 साल की उम्र में ही पेंशन मिलने लगती है. साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी योजना के तहत मिलेंगी. आपको बता दें कि एन्यूटी पाने के लिए दो विकल्प में से किसी एक को चुनना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : अब फ्री में LPG गैस सिलेंडर देगी सरकार, पात्र लाभार्थियों की बनाई गई लिस्ट

आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की रकम मिलती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है. इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी. जबतक पेंशनधारी जीवत रहेगा. उसके देहांत के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी. यही नहीं इसमें दोनों जीवनसाथी को कवरेज मिलता है. इस योजना का हिस्सा बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल और अधिकतम 80 साल है. यह एक होल लाइफ पॉलिसी है. सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तिथि से 6 महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है. साथ ही स्कीम से जुड़ने के बाद आप जिंदगीभर पेंशन के हकदार हो जाते हैं. 

इस योजना के तहत एन्यूटी के भुगतान के लिए 4 विकल्प मिलते हैं. इसके तहत मासिक, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने में ले सकते हैं. इस योजना में कम से कम 1000 रुपए पेंशन लेनी होगी. अगर आप 42 साल के है और 30 लाख की एन्यूटी खरीदते है. तब हर महीने 12,388 रुपए पेंशन मिलेगी. यदि आप स्कीम के से जुड़ना चाहते हैं तो लाइफ फाइनेंस कार्पोरेशन के ऑफिस जाकर ज्यादा जानकारी लें.

Source : News Nation Bureau

hindi news lic Best LIC Scheme LIC Saral Pension Yojana Saral pension Yojana lic saral pension yojana premium specialstory
Advertisment
Advertisment