ये सरकारी स्कीम कर देगी मालामाल, एकमुश्त मिलेंगे 17 लाख रुपए

यदि आप निवेश करने का मन बना रहे हैं तो एलआईसी की ये स्कीम आपके काम की हो सकती है. क्योंकि महज 233 रुपए बचाकर आप जल्द ही 17 लाख का मोटा फंड बना सकते हैं. आपको बता दें कि महज 10 साल तक रोजाना 233 रुपये बचाकर आप कुल 855107 रुपए 10 साल तक जमा कर पाओगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic 200  1

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

यदि आप निवेश करने का मन बना रहे हैं तो एलआईसी की ये स्कीम आपके काम की हो सकती है. क्योंकि महज 233 रुपए बचाकर आप जल्द ही 17 लाख का मोटा फंड बना सकते हैं. आपको बता दें कि महज 10 साल तक रोजाना 233 रुपये बचाकर आप कुल 855107 रुपए 10 साल तक जमा कर पाओगे. यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपए होगी. इस एलआईसी की इस पॅालिसी से जुड़ने के बाद आपको 40 साल की उम्र के बाद धन की चिंता नहीं सताएगी. साथ ही आप बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक बिना किसी डर के कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अब दिल्ली में शराब लेने की मची होड़, 1 बोतल के साथ 1 फ्री का ऑफर

आपको बता दें कि शेयर बाजार बढ़त पर हो या फिर घाटे में इस पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ता है. यानी आपका निवेश किया हुआ रुपया पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है. इस प्‍लान को कंपनी की ओर से बच्‍चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए तैयार किया गया है. आपको बता दें कि अगर कोई 23 साल की उम्र में 16 साल के लिए टर्म प्‍लान और 10 लाख रुपए के सम एश्‍योर्ड को चुनता है. ऐसी स्थिति में 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे. इस तरह से वो कुल 855107 रुपए 10 साल तक भर पाएगा. यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपए होगी.

जीवन लाभ की खासियत 
इसे 8 से 59 साल का कोई व्‍यक्ति खरीद सकता है. साथ ही इस पॉलिसी को 16 साल से लेकर 25 साल तक के लिए लिया जा सकता है. यही नहीं इसमें सम एश्‍योर्ड 2 लाख रुपए कम से कम होना जरूरी है. जबकि अधि‍कतम की कोई सीमा नहीं है. 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की भी सुविधा मिलती है. प्रीमीयम पर टैक्‍स छूट और पॉलिसी धारक की मौत पर नॉमिनी को इंश्‍योर्ड रकम और बोनस मिलता है.

Source : News Nation Bureau

lic life insurance corporation of india lic apo insurance policy Jeevan Umang LIC LIC Jeevan Umang
Advertisment
Advertisment
Advertisment