LIC scheme: अगर आप कम निवेश में ज्यादा रिफंड चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए लाभदायक है. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम की ये स्कीम आपकी पैसे संबंधी सारी टेंशन खत्म कर देगी. यदि आप बच्चा पैदा होते ही उसके नाम से अकाउंट खोलते हैं तो वह जब तक बड़ा होगा एलआईसी की ये स्कीम उसे पूरी तरह आत्म निर्भर बना देगी. आपको बात दें कि स्कीम से जुड़ने के लिए आपको महज 41 रुपए रोजाना बचाना होगा. इसके बाद आप घर बैठे 40 हजार रुपए के हकदार बन जाओगे. वहीं आपको बता दें कि जीवन उमंग बीमा पॅालिसी मे 2 लाख का बीमा कवर लेना जरूरी किया गया है.
ऐसे समझें
एलआईसी की इस स्कीम से यदि आप 15 साल की आयु में जुड़ेंगे तो 40 साल तक प्रिमियम भरना होगा. वहीं यदि 15 साल की उम्र में 5 लाख का बीमा कवर लिया जाए तो सालाना ईएमआई 15298 रुपये पड़ेगी. स्कीम में तिमाही और छमाही किस्त देने की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा भी कई फायदे स्कीम से जुड़ने के बाद आपको मिलेंगे. इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको मिनिमम 41 रुपए रोजाना बचाना होगा. जिसके बाद 40 हजार रुपए सालाना के हकदार बन जाओगे. यदि आप प्रिमियम बढ़ाते हैं तो आपका रिफंड भी बढ़ जाएगा.
ये है पात्रता
एलआईसी जीवन उमंग बीमा प्लान के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. आप जन्म लेते ही बच्चे के नाम से प्लान ले सकते हैं. हालाकि इसके लिए अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है. यानि 40 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इससे नहीं जुड़ सकते. वहीं इस बीमा प्लान में 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना अनिवार्य किया गया है.एलआईसी जीवन उमंग बीमा प्लान में पूरी जिन्दगी इंश्योरेंस का लाभ मिलता रहेगा. बीमा यदि आप बढ़ाना चाहें तो आपको प्रिमियम भी बढ़ाना होगा.
HIGHLIGHTS
- स्कीम से जुड़ने के बाद आपको 41 रुपए प्रतिदिन करनी होगी बचत
- प्लान से बच्चों को जन्म लेते ही जोड़ने पर कई टेंशन होंगी खत्म
Source : News Nation Bureau