Advertisment

बहुत काम की है LIC की ये स्कीम, एकमुश्त मिलते हैं 19 लाख रुपए

LIC New Children’s Money Back Plan: यदि आप भी बच्चे के नाम से कोई निवेश प्लान खोज रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि यहां जिस एलआईसी पॅालिसी की बात की जा रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic scheem

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : News nation )

Advertisment

LIC New Children’s Money Back Plan: यदि आप भी बच्चे के नाम से कोई निवेश प्लान खोज रहे हैं तो  ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि यहां जिस एलआईसी पॅालिसी की बात की जा रही है. उसका नाम है चिल्डर्न मनी बैक पॅालिसी है. स्कीम में निवेश करने के  लिए आपको प्रतिदिन 150 रुपए की बचत करनी होगी.  इसके बाद आपको जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर 19 लाख रुपए मिलेंगे. एलआईसी की स्कीम की खास बात ये होती है कि इसमें जोखिम बिल्कुल नहीं होता. क्योंकि आपका पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगता. इसलिए आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है... 

यह भी पढ़ें : PMJJBY: इन लोगों के लिए संजीवनी है ये सरकारी योजना, मिलती है 4 लाख रुपए की सुविधा

बच्चों के लिए खास है यह स्कीम 
यह स्कीम खासकर बच्चों के लिए है, न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान (LIC New Children’s Money Back Plan) इस स्कीम को लेने के लिए न्यूनतम आयु 0 वर्ष रखी गई है. साथ ही बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष निर्धारित की गई है. कम से कम इंश्योरेंश की धनराशि 10 हजार रुपए है. साथ ही अधिकतम बीमा  राशि की कोई सीमा नहीं है. आपको बता दें कि एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है. इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इंश्योर्ड की 20-20 फीसद राशि का भुगतान करती है. स्कीम से जुड़ने के बाद आपके कई काम आसान हो जाते हैं. यही नहीं टैक्स को लेकर भी स्कीम में कुछ छूट का प्रावधान किया गया है. 

क्या है बेनिफिट 
आपको बता दें कि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा. इसकी ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की अधिकारिक वेबसाइट बर विजिट करनी होगी. साथ ही आप आप निकटवर्ती एलआईसी के कार्यालय जाकर भी स्कीम की जानकारी कर सकते हैं. साथ ही एजेंट के माध्यम से भी पॅालिसी से जुड़कर निवेश शुरू कर सकते हैं..,

HIGHLIGHTS

  • पूरी तरह जोखिम रहित होता है एलाईसी में निवेश
  • यह स्कीम खासकर बच्चों के लिए की गई है डिजाइन
  • स्कीम से जुड़ने के लिए आपको प्रतिदिन 150 रुपए की करनी होगी बचत

Source : News Nation Bureau

business news in hindi trending news LIC Policy Life Insurance lic new children money back plan Money Back Plan
Advertisment
Advertisment
Advertisment