Advertisment

LIC की ये स्कीम बुढ़ापे की चिंता कर देगी खत्म, हर माह मिलेंगे 9250 रुपये

government scheme: नौकरी पेशा लोगों को हर वक्त बुढ़ापे की चिंता सताती रहती है. खासकर प्राइवेट जॅाब (private job) वाले इस चिंता में ज्यादा उलझे रहते हैं कि आखिर रिटायरमेंट के खर्चें कैसे चलेंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic 200  1

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

government scheme: नौकरी पेशा लोगों को हर वक्त बुढ़ापे की चिंता सताती रहती है. खासकर प्राइवेट जॅाब (private job) वाले इस चिंता में ज्यादा उलझे रहते हैं कि आखिर रिटायरमेंट के खर्चें कैसे चलेंगे. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक ऐसी पॅालिसी लॅान्च की है. जिससे जुड़ने के बात बुढ़ापे की टेंशन पूरी तरह खत्म हो जाएगी. क्योंकि यह पॅालिसी आपको हर माह 9250 रुपये पेंशन के रूप मे देती रहेगी. इसकी खास बात ये है कि यदि पति और पत्नी दोनों इस स्कीम से जुड़ें हैं तो उन्हें ये पेंशन दो गुनी मिलेगी. यानि उन्हे 18500 रुपए प्रति माह मिलते रहेंगे. जिसके बाद उन्हें बुढ़ापे की कोई चिंता नहीं रहेगी.

यह भी पढ़ें : UP: नॉनवेज के शौकीनों को बड़ा झटका, नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें

ये है जुड़ने का तरीका 
केन्द्र सरकार की इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है, यह एक सरकारी पेंशन स्कीम है. जिसको भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चलाया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत 4 मई 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर किया था. इस स्कीम में एकमुश्त या हर महीने निवेश करने की छूट दी गई है. केंद्र सरकार की इस योजना में 7.40 फीसदी सालान के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. जिसमें एकमुश्त पैसा जमा करके हर महीने एक निश्चित पेंशन प्राप्त की जा सकती है. आपको बता दें इस योजना में पहले एकमुश्त निवेश करने की सीमा साढ़े सात लाख रुपये थी. जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, दिल्ली में इतने प्रतिशत छूट को मंजूरी

आपको बता दें कि पीएम वय वंदना योजना के तहत अधिकतम मासिक पेंशन की राशि 9250 रुपये है. आप इसे छमाही के रूप में 27,750 रुपये की पेंशन ले सकते हैं और अगर सालाना पेंशन चाहिए तो आपको 1.11 लाख रुपये मिलेंगे.  इस स्कीम की मैच्योरिटी 10 साल की है. अगर पति-पत्नी मिलकर योजना में निवेश कर रहे हैं और निवेश की राशि 30 लाख रुपये है, तो प्रतिमाह 18,500 हजार रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर मिलेंगे. इस स्कीम में केवल वही लोग निवेश कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है.  इस स्कीम में निवेश के लिए आपको किसी तरह की मेडिकल जांच नहीं करानी होगी.

Source : News Nation Bureau

Breaking news matlab ki baat lic life insurance corporation of india letest news PMVVY Elderly Pension LIC PMVVY Elderly Pension Spouse Pension
Advertisment
Advertisment