LIC की ये स्कीम कर देगी मालामाल, प्रतिमाह मिलेगी 16,000 रुपए की पेंशन

LIC Jeevan Akshay Plan: अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद की चिंता सताने लगी है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एलआईसी की जीनव अक्षय पॅालिसी आपको बुढ़ापे की चिंता से बिल्कुल मुक्ति दिला देगी. पॅालिसी के तहत निवेश करके आप अपना बुढ़ापा ही नहीं बल्कि

author-image
Sunder Singh
New Update
lic jeevan labh

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

LIC Jeevan Akshay Plan: अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद की चिंता सताने लगी है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एलआईसी की जीनव अक्षय पॅालिसी आपको बुढ़ापे की चिंता से बिल्कुल मुक्ति दिला देगी. पॅालिसी के तहत निवेश करके आप अपना बुढ़ापा ही नहीं बल्कि बच्चों की जिंदगी भी संवार सकते हैं. क्योंकि जीवन अक्षय पॅालिसी आपको ऐसे समय धन उपलब्ध कराती है, जब व्यक्ति को पैसे की  सबसे ज्यादा जरूरत होती है. साथ ही स्कीम की खास बात ये है कि पेंशन के रूप में आपको 16000 रुपए प्रतिमाह तक की आर्थिक मदद मिलती है. यही नहीं यदि आपका निवेश ज्यादा है तो पेंशन की धनराशि भी उतनी ही अधिक हो जाएगी... 

यह भी पढ़ें : अब NCR की तर्ज पर होगा यूपी का विकास, मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन जिलों को किया गया शामिल

वन टाइम करना है निवेश
आपको बता दें कि एलआईसी का जीवन अक्षय प्लान एक खास तरह की सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है. इस प्लान में आपको वन टाइम निवेश करना है. साथ ही जितना अधिक आप निवेश करेंगे, प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन की धनराशि उतनी ही अधिक हो जाएगी. इसमें कम से कम 1 लाख रुपए का निवेश जरूरी होता है. जिसके तहत निवेशक की उम्र 30 साल होना अनिवार्य है. पॅालिसी के तहत निवेशक को और भी कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है. जैसे टैक्स में छूट के अलावा धनराशि पर न्यूनतम ब्याजदर पर लोन भी मिलने का प्रावधान है. 

16,000 रुपए प्रतिमाह पाने का गणित
अगर आप प्रतिमाह 16 हजार की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको 35 लाख रुपए का वन टाइम निवेश करना होगा.  जिसमें रिटायरमेंट के बाद आपको प्रतिमाह  16,479 रुपये की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि तिमाही आधार पर पेंशन की राशि 49,744 रुपये है. वहीं छमाही आधार पर पेंशन की यह राशि 1,00,275 रुपये है. एलआईसी की जीवन अक्षय पॅालिसी पूरी तरह जोखिम रहित है. क्योंकि शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता. ज्यादा जानकारी के लिए निकटवर्ती एलआईसी कार्यालय या एजेंट से संपर्क किया जा सकता है..

HIGHLIGHTS

  • जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव मिलना शुरू होगी पेंशन
  • स्कीम से जुड़ने के बाद कई अन्य फायदे भी सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे 
  • सिंगल प्रीमियम पॉलिसी एलआईसी जीवन अक्षय, जानें क्या मिलेगी सुविधा

Source : News Nation Bureau

Utility News lic LIC Jeevan Akshay Policy lic jeevan akshay plan lic jeevan akshay policy in hindi lic pension scheme
Advertisment
Advertisment
Advertisment