Advertisment

आज से ये 6 बदलाव देंगे आम आदमी को झटका, होम लोन से लेकर बीमा तक हो जाएगा महंगा

आज यानि 1 जून जो आपकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आपको बता दें कि 1 जून से SBI से होम लोन लेना और गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा (Third party insurance expensive) हो जाएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
1 june

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आज यानि 1 जून जो आपकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आपको बता दें कि 1 जून से SBI से होम लोन लेना और गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा (Third party insurance expensive) हो जाएगा. यही नहीं प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना (Prime Minister's Insurance Suraksha Yojana)और जीवन ज्योति योजना भी महंगी हो जाएगी. इसके अलावा भी 4 अन्य बदलाव हैं जो सीधा आपकी जेब को ढीला करंगे. जानकारी के मुताबिक आज से दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ अन्य बड़े वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो गया है. यानी, अब आपको थर्ड पार्टी बीमा के लिए ज्यादा प्रीमियम देना होगा. दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 cc तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपए बतौर प्रीमियम देना होना, जबकि 350 cc से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपए होगा.

यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी की घोषणा, पेट्रोल से भी सस्ती मिलेंगी इलेक्ट्रिक कार

SBI से होम लोन पर ज्यादा ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05% कर दिया है, जबकि RLLR 6.65% प्लस क्रेडिट जोखिम प्रीमियम (CRP) होगा. बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून, यानी आज से प्रभावी हो गई हैं. इससे होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा होगा. पहले EBLR 6.65% थी, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 6.25% थी.

गोल्ड हॉलमार्किंग
आज यानि 1 जून से सोने की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू हो गया है. अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे. अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गई है. इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे. ये भी हॉलमार्किंग के बाद ही बेच पाएंगे.

एक्सिस बैंक सेविंग्स अकाउंट के नियमों में बदलाव
एक्सिस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जून से सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की सीमा में बढ़ोतरी हो गई है। इसके तहत सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को एक्सिस बैंक के सभी तरह के सेविंग्स अकाउंट में 15,000 की जगह न्यूनतम 25,000 रुपए रखने होंगे या फिर 1 लाख रुपए का टर्म डिपॉजिट रखना होगा।

गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
LPG सिलेंडर की नई कीमत जारी हो गई है। बुधवार को 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती हुई है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है, नई कीमत जारी होने के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 2,219 रुपए, कोलकाता में 2,322 रुपए, मुंबई में 2,171.50 रुपए, और चेन्नई में 2,373 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है.

PMJJBYऔर PMSBY का प्रीमियम बढ़ाया
केंद्र सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर सालाना 330 रुपए से बढ़कर 436 रुपए हो गई है. केंद्र सरकार के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है. ये नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से लागू हो गई हैं. इसलिए आप अपने अकाउंट में ज्यादा पैसा रखें. ताकि किस्त बाउंस न हो.

Source : News Nation Bureau

utility news in hindi Interest Rate Utility News Latest News Home Loan Interest Rate Axis Bank इन्वेस्टमेंट टिप्स सरकारी योजनायें
Advertisment
Advertisment
Advertisment