Toll Tax Update: देश में टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम बदलने की तैयारी चल रही है. केन्द्रीय परिवहन मंत्री लोकसभा सत्र के दौरान हाउस के माध्यम से ये चर्चा भी कर चुके हैं. नए सिस्टम के तहत सभी हाईवेज से टोल प्लाजा हटाएं जाएंगे. साथ ही ‘सैटेलाइट नेविगेशन टोलिंग सिस्टम’से टोल वसूली होगी. अभी तक फास्टटैक के माध्यम से टोल लिया जाता है. जिसमें वाहन संचालकों की शिकायत रहती है कि हमारे खाते से ज्यादा पैसा काट लिया गया. साथ ही जो लोग कम किमी हाईवे यूज करते हैं उन्हें भी पूरा टोल टैक्स देना होता है. नए कलेक्शन सिस्टम से ये परेशानी बिल्कुल समाप्त हो जाएगी. हालांकि इसकी शुरुआत कब से होगी इस सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही आपको हाईवेज पर टोल प्लाजा नहीं दिखेंगे...
यह भी पढ़ें : अब आसानी से हो सकेगा Digital Rupee का लेन-देन, UPI से कर सकेंगे ट्रांजेक्शन, SBI ने शुरू की सेवा
टोल बूथ खत्म करने का किया था दावा
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि “मैं सदन को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एक साल के अंदर देश में टोल बूथ खत्म कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि टोल कलेक्शन जीपीएस के जरिए होगा. जीपीएस इमेजिंग (वाहनों पर) के आधार पर पैसा लिया जाएगा.” अब उसको लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि नए सिस्टम से जल्द टोल वसूली शुरु हो जाएगी. इस साल के अंत तक आपका टोल सैटेलाइट नेविगेशन टोलिंग सिस्टम के माध्यम से डिडेक्ट होगा. जिसके बाद प्रतिवाहन से उतना ही टोल वसूली होगी. जितना संबंधित वाहन ने टोल हाईवे का यूज किया है...
फिलहाल ऐसे कटता है टोल टैक्स
वर्तमान की बात करें तो टोल टैक्स दो प्रकार से काटा जाता है. ज्यादातर टोलबूथ पर फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स काटा जाता है. जबकि कुछ टोल प्लाजा अभी भी ऐसे हैं जहां कैश में टोल का भुगतान करना होता है. जिसके चलते टोल प्लाजा के दोनों ओर ट्रैफिक जाम में लोगों को फंसना होता है. इसके अलावा जो वाहन चालक हाईवे का कम किमी के लिए यूज करते हैं कई बार उनके फास्टैग से भी पूरा पैमेंट काट लिया जाता है. इसलिए सरकार जल्द टोल कलेक्शन सिस्टम को बदलने जा रही है. सरकारी आंकडों के मुताबिक 7 फीसदी वाहन अब भी बगैर फास्टैग के चल रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- देश में बदलने जा रहा है टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम
- हाईवे यूज करने पर प्रतिकिमी के हिसाब से डिडेक्ट होगा पैसा
- सैटेलाइट नेविगेशन टोलिंग सिस्टम होगा लागू, ज्यादा पैसा कटने की टेंशन होगी खत्म
Source : News Nation Bureau