Tomato Price Hike: देश में टमाटर की कीमतें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. यहां तक कि कई शहरों में टमाटर के रेट पेट्रोल के भाव को भी पीछे छोड़ गए हैं. बाजारों में तो कई ग्राहकों ने तो खुलकर इस बात का माना है कि टमाटर अब पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है. बिहार में टमाटर और सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई है. एक विक्रेता ने बताया कि'टमाटर की कीमत 120-140 रुपए किलो हो गई है. इसी तरह अदरक का दाम 120 रुपए हो गया है. बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो गया है इसलिए इससे सभी को काफी दिक्कत हो रही है.
Uttar Pradesh: Tomato prices soar to Rs 150 per kg in Moradabad.
— ANI (@ANI) July 5, 2023
The price of vegetables has increased a lot. Tomatoes are being sold at Rs 150 per kg. Customers are facing a lot of problems due to the price hike. I request the government to intervene and regularise the… pic.twitter.com/YlatOnjCnS
सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी
पड़ोसी राज्य झारखंड की बात करें तो रांची में टमाटर और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.एक ग्राहक ने बताया कि टमाटर इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल हो गया है. पेट्रोल से ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. एक विक्रेता ने बताया कि इस समय में माल महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु. यहां पर महंगाई की वजह बारिश है. टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रही है जिससे लोगों को खरीदने में दिक्कत हो रही है.
Tomato Subsidy: अब राशन की दुकानों पर बिकेगा सस्ता टमाटर, सरकार ने सब्सिडी देने का किया ऐलान
Tamil Nadu Government starts the sale of tomatoes at a subsidised rate of Rs 60 per kg at ration shops in Chennai, as price of the vegetable soars across the country.
— ANI (@ANI) July 5, 2023
Visuals from a shop at Pondy Bazaar, T Nagar in Chennai.
A customer, Baby says, "From today, tomato is being… pic.twitter.com/k7vRgnZKlp
तमिलनाडु में दुकानों पर टमाटर की बिक्री 60 रुपए प्रति किलो
वहीं, तमिलनाडु सरकार द्वारा राशन की दुकानों में टमाटर की बिक्री 60 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर शुरू हुई. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई. एक विक्रेता ने बताया कि फसल खराब हो गया है इसलिए बहुत दिक्कतें हो रही हैं. टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है. टमाटर 120-140 रुपए किलो चल रहा है इसलिए लोग कम खरीद रहे हैं. मुरादाबाद में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. एक ग्राहक ने बताया कि सब्जियों की कीमत बहुत बढ़ गई है. यहां पर टमाटर 150 रुपए किलो चल रहा है लेकिन मजबूरी है तो सब सब्जी थोड़ा-थोड़ा ले रहे हैं." दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.
Tomato Price Today: दिल्ली में 160 के पार टमाटर, इन सब्जियों ने भी बिगाड़ा बजट
Jharkhand | "The price of tomatoes has increased everywhere. Petrol is cheaper than tomatoes now. It has become extremely difficult for us to manage expenses now," said a customer from Ranchi. pic.twitter.com/TdlWprbl9x
— ANI (@ANI) July 5, 2023
दिल्ली की सफल स्टोर में टमाटर 129 रुपए प्रति किलो
दिल्ली की सफल स्टोर में टमाटर 129 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. एक ग्राहक ने बताया कि आम आदमी को बहुत मुश्किल हो रहा है, हमने तो टमाटर खाना ही छोड़ दिया. कल मार्केट में गया था तो वहां पर टमाटर 160 रुपए था और यहां पर 129 रुपए है. सरकार को इस पर सोचना चाहिए.
जानें कब कम होंने टमाटर के रेट
इस बीच राहत वाली खबर यह है कि जुलाई-नवंबर फसल सीजन की शुरुआत से टमाटर की कीमतों में गिरावट आ सकती है. मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो दिसंबर से जून में रबी टमाटर की फसल की कटाई का मौसम होता है. इसलिए गर्मी और बारिश फसल को काफी नुकसान पहुंती हैं, इसिलए कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिलती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जुलाई-नवंबर फसल सीजन में टमाटर की कीमतें कम हो जाएंगी.
HIGHLIGHTS
- देश में टमाटर की कीमतें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं
- कई शहरों में टमाटर के रेट पेट्रोल के भाव को भी पीछे छोड़ गए हैं
- टमाटर की कीमत 120-140 रुपए किलो हो गई है