Expensive Tomatoes: टमाटर की कीमतों में आम आदमी की कमर तोड़ दी है. क्योंकि ज्यादातर सब्जियों में यूज होने वाला टमाटर अब लोगों के बजट से बाहर पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक छोटे कस्बों व गांवों में भी टमाटर 150 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है. लगातार बढ़ते टमाटरों के रेटों को देखते हुए सरकार ने मीटिंग बुलाई, साथ ही चर्चा के बाद लोगों को भरोसा दिया है कि जल्द ही टमाटर अपने मूल मूल्य पर पहुंच जाएगा. जैसे ही स्थानीय फसल मार्केट में पहुंचेगी. टमाटर के दाम घट जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Income Tax Return: बस आखिरी एक महीना! जल्द भरें ITR, वरना देना पड़ेगा ₹5000 का जुर्माना
हर साल बढ़ते हैं दाम
व्यापार एक्सपर्ट संदीप रॅाय बताते हैं कि जून के लास्ट में हर साल ही टमाटर के दामों में उछाल आता है. लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही महंगा टमाटर बिक रहा है. इसका सीधा कारण स्थानीय फसल मार्केट में न पहुंचना है. आने वाले 10 दिनों में स्थानीय फसल मार्केट में पहुंच जाएगी. जिसके बाद टमाटर के दाम घट जाएंगी. यानि टमाटर अपने मूल रेट पर पहुंच जाएगा. आपको बता दें कि लगभग 10 दिन पहले टमाटर 30 रुपए प्रतिकिग्रा मार्केट में उपलब्ध था. लेकिन अचानक से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे.
मौसम का प्रभाव
एक्सपर्ट के मुताबकि‘‘टमाटर की कीमत में वृद्धि प्रति वर्ष होती है. हर देश में प्रत्येक कृषि वस्तु मूल्य चक्र में एक मौसमी स्थिति से गुजरती है. जून में इसकी कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं.’’क्योंकि टमाटर एक जल्दी खराब होने वाली सब्जी है. मौसम व अन्य कारणों के चलते टमाटर की आवक घटी है. जिसका असर सीधा उसकी कीमतों पर पड़ा है. क्योंकि मंडियों में टमाटर लगभग गायब हो गया है. जिसके चलते दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. जैसे ही मौसम ठीक होगा, मंडियों में टमाटर पहुंचना शुरू हो जाएगा.
सरकार ने उठाया कदम
लगातार बढ़ते टमाटरों के दाम को लेकर लेकर अब सरकार भी गंभीर दिख रही है. मंडी समिति के अधिकारियों को तत्काल टमाटर की आवक बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं. साथ ही किसानों से टमाटर खरीदने के लिए कहा गया है.ताकि मार्केट में टमाटर की कमी खत्म हो सके. उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक 1 जुलाई को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 56.58 रुपये प्रति किलोग्राम है. लेकिन लोकल मार्केट में 150 रुपए प्रतिकिग्रा तक दाम ग्राहकों से वसूले जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- महंगा टमाटर आम आदमी के बजट से हुआ बाहर
- प्रतिदिन चढ़ रहे टमाटर के दाम, गांव-देहात में भी 150 के पहुंचा पार
- सरकार ने 10 दिनों में महंगाई से रात मिलने का दिया भरोसा
Source : News Nation Bureau