Cheap Tomatoes: टमाटर के रेट रोजाना ऊंचाई छू रहे हैं. पहले बताया जा रहा था कि 15 जुलाई आते-आते टमाटर के रेट नियंत्रण में आ जाएंगे. लेकिन अभी तक कोई फर्क नहीं पड़ा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए टमाटरों के दामों पर अंकुश लगाते हुए प्रमुख उपकेन्द्रों पर टमाटर बेचने का प्लान बनाया है. जिसके दाम सिर्फ 90 रुपए प्रति किलो रखे जाने पर सहमति बनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ और पटना सहित देश के चुने हुए बड़े शहरों में सस्ते रेट पर टमाटर की बिक्री शुरू की जाएगी. ताकि रेटों पर अंकुश लगाया जा सके..
यह भी पढ़ें : Farmer Subsidy Scheme: बरसात के सीजन में किसानों को तोहफा, इन यंत्रों की खरीद पर मिल रही सब्सिडी
30 मोबाइल वैन हुई रवाना
नेशनल कोपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ( एनसीसीएफ) आज से 90 रुपया प्रति किलो टमाटर की बिक्री शुरू करने वाला है. इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.. आपको बता दें कि गुरुवार को सहकारी समितियों नेफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ ने कुछ ही राज्यों में सस्ते टमाटर बेचने का प्लान बनाया था. लेकिन अब इसे देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जा रहा है. ताकि आमजन को टमाटर की कीमतों से राहत मिल सके. दिल्ली की अगर बात करें तो शुक्रवार से लगभग 11 जनपदों में 30 मोबाइल वेन टमाटर बेचने के लिए तैयार की गई हैं.
17 हजार किग्रा टमाटर बेचने के लक्ष्य
आपको बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में आज से 90 रुपए प्रतिकिलो टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. टमाटर की पूरी बिक्री नेफेड और एनसीसीएफ के आउटलेट पर होगी. दरअसल आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते मार्केट में टमाटर की आवक घट गई है. जिसके चलते दिन प्रतिदिन टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं. कहीं -कहीं तो टमाटर की कीमतें 300 रुपए तक पहुंच गई हैं. इसी महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सस्ती दरों पर टमाटर वितरित करने की योजना बनाई है..
HIGHLIGHTS
- सरकार ने प्रमुख उपभोग केंद्रों पर सस्ते टमाटर वितरण करने का बनाया प्लान
- शुरुआत में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में बेचा जा रहा है टमाटर
- सफल ट्रायल के बाद पूरे देश में बेचे जाएंगे सस्ते टमाटर
Source : News Nation Bureau