Tomato Subsidy: अब राशन की दुकानों पर बिकेगा सस्ता टमाटर, सरकार ने सब्सिडी देने का किया ऐलान

टमाटर की बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. कई शहरों में टमाटर के दाम 160 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. ऐसे में तमिल सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
TOMATO

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Tomato Subsidy: अगर आप तमिलनाडु से हैं तो आपको टमाटर के रेट की चिंता करने की जरूरत नहीं है.  क्योंकि राज्य सरकार ने टमाटर के बढ़ते रेटों को गंभीरता से लेते हुए टमाटर को सब्सिडी के दायरे में लाने का ऐलान कर दिया है. यानि आपको राशन की दुकानों पर ही टमाटर खरीदने का अवसर मिलेगा, वो भी सिर्फ 60 रुपए प्रतिकिलो. आम मार्केट की अगर बात करें तो टमाटर की कीमत प्रतिकिग्रा 160 रुपए तक पहुंच गई है. जिसके चलते आम आदमी की थाली से टमाटर गायब होता जा रहा है. क्योंकि इतना टमाटर सबके खरीदना बजट में नहीं है..

यह भी पढ़ें : Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रूट पर इसी माह फर्राटा भरेगी RAPIDX, प्रतिदिन सफर करेंगे 8 लाख यात्री

आम जन की थाली से  गायब हुआ टमाटर 
दरअसल, इन दिनों टमाटर के रेटों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. मानसून आने से जहां लोगों ने गर्मी से  राहत की सांस ली है. वहीं टमाटर के रेट दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. कई शहरों में तो टमाटर 160 रुपए प्रतिकिलो से उपर पहुंच गया है. हालांकि मंडी एक्सपर्ट तो यहां तक बताते हैं कि बारिश की वजह से टमाटर की आवक कम हो गई है. जिसका असर रेटों पर पड़ रहा है. कुछ दिन बाद सब सामान्य हो जाएगा. लेकिन आम लोगों को इन दिनों थाली से टमाटर पूरी तरह गायब करना पड़ रहा है. 

राशन की दुकानों पर मिलेगा टमाटर 
तमिल सरकार की बात करें तो टमाटर को सरकारी दुकानों पर बेचने का निर्णय लिया है. ताकि गरीब लोगों को 60 रुपए प्रति किलो में ही टमाटर मिल सके. सरकार मार्केट से महंगे रेट पर टमाटर खरीदेगी. साथ ही राज्य के लोगों को राशन कार्ड पर सस्ते रेटों पर देगी. यानि एक तरह से सरकार टमाटर पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. ताकि लोगों को महंगे टमाटर खऱीदने में परेशानी न आए. जानकारी के मुताबिक तमिलानाडु में राशन की दुकानों पर टमाटर बिकना शुरू भी हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • राशन की दुकानों से सिर्फ 60 रुपए प्रति किलों में खरीदें टमाटर
  • मार्केट में टमाटर की कीमतें 160 रुपए प्रति किलो के पार पहुंची
  • आम जन की सब्जी से गायब हो गया टमाटर, सरकार की चिंता बढ़ी 

Source : News Nation Bureau

Tomato Price Today tomato price hike Tomato Price Hike News Tomato Price Hike Latest News omatoes will be sold at ration shops government announced subsidy
Advertisment
Advertisment
Advertisment