Innova खरीदने के मन बना रहे हैं? जेब थोड़ी और ढीली कर लीजिए, क्योंकि इस साल लगातार दूसरी बार टोयोटा ने Innova की कीमतें बढ़ा दी हैं. दरअसल टोयोटा की तरफ से साल 2023 में दूसरी बार अपनी हाईब्रिड एमपीवी Innova Hycross MPV के दामों में इजाफा कर दिया है, यानि अब Innova घर लाने के लिए आपको अपनी जेब से 27 हजार रुपये तक ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि फिलहाल कंपनी की तरफ से Innova की कीमतें बढ़ाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि रॉ मैटिरियल महंगे होने की वजह से सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों के कारण दामों में इजाफा किया गया है.
गौरतलब है कि अगर आपने भी पिछले कुछ महीनों में Innova की बुकिंग करने का प्रयास किया होगा, तो लाजमी तौर पर बुकिंग नहीं हो पाई होगी. वजह ये है कि खुद कंपनी द्वारा Innova के कुछ वेरिएंट्स की बुकिंग को भी बंद कर दिया गया था. इसके पीछे की वजह ऑर्डर का ज्यादा आना और वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा बढ़ना बताया जा रहा था. आपको ध्यान हो कि करीब दो महीने पहले मार्च के महीन में भी Innova के दामों में भी इजाफा किया गया था, जिसके बाद इस साल लगातार दूसरी बार इसकी कीमतें बढ़ाई गई हैं.
अब कितने में मिलेगी?
अगर आप Innova खरीदना ठान ही चुके हैं, तो बता दें कि Innova Hycross के वीएक्स वेरिएंट के लिए आपको एक्स शोरूम कीमत करीब 25.03 लाख रुपये देनी होगी. वहीं Innova Hycross का जी वेरिएंट आपको अब 18.55 लाख रुपये मिल जाएगा. साथ ही साथ ये भी जान लें कि Innova Hycross के हाईब्रिड इंजन के टॉप वेरिएंट जेड एक्स ओ अब 29.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज पर मिलेगी.
गौरतलब है कि कंपनी ने MPV में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 172 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में मैनुअल और ऑटामैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं. Innova Hycross पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
Source : News Nation Bureau