नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे यूं भरें गाड़ी का E-Challan, ये है पूरी प्रक्रिया

Traffic E-Challan Process: एक बार चालान कट जाए तो इसके लिए कई चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन यही काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. गाड़ी का चालान कटने पर भी आपको ई-चालान (Traffic E-Challan) का विकल्प मिलता है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Traffic E-Challan Process

Traffic E-Challan Process( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

Traffic E-Challan Process: वाहन चालक अगर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन ना करें तो उन्हें चालान भरना पड़ सकता है. अगर आप भी वाहन चालक हैं तो आपका भी कभी ना कभी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जैसे रेड लाइट क्रॉस करना, ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट ना पहनना या बाइक/ स्कूटर राइडिंग के दौरान हेलमेट ना पहनने के कारण चालान (Traffic E-Challan) जरूर कटा होगा. एक बार चालान कट जाए तो इसके लिए कई चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन यही काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. स्मार्टफोन के इस दौर में हर काम चुटकियों में हो रहे हैं. ऐसे में गाड़ी का चालान कटने पर भी आपको ई-चालान (Traffic E-Challan) का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़ेंः अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

आइए जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस (E-Challan Process)

इसके लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर विजिट करना होगा.

पेज़ पर गाड़ी की जानकारी सबमिट करनी होगी. जैसे गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर 
कैप्चा कोड फिल करने के बाद Get Details के बटन पर क्लिक करना होगा
नए पेज़ पर आपको आपकी गाड़ी की सारी जानकारियां जैसे कितने चालान कटे हैं मिलती है
चालान नहीं कटने की जानकारी भी यहां मिल जाती है
जानकारियों के पीडीएफ (PDF) को यहां से डाउनलॉड (Download) कर, चालान कटने का कारण जान सकते हैं.
पेमेंट (E-Challan Payment) के विकल्प पर क्लिक करना होगा
यहां पेमेंट के लिए आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिग के जरिए चालान (Traffic E-Challan) भर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • चालान कटने की स्थिति में Traffic E-Challan भर सकते हैं
  • इसके लिए भारत सरकार के परिवहन विभाग की Website पर जाना होगा
Traffic E-Challan Process Traffic E-Challan Traffic E-Challan Process online Traffic E-Challan Process news Traffic E-Challan Process in hindi ट्रैफिक ई-चालान प्रक्रिया ट्रैफिक ई-चालान ट्रैफिक ई-चालान तरीका
Advertisment
Advertisment
Advertisment