Train Cancel List: पिछले चार दिनों से पूरे देश में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिसका असर रोजमर्रा के काम पर ही नहीं पड़ रहा है. बल्कि देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेल संचालन पर भी इससे काफी प्रभावित हुआ है. 11 जुलाई को भी रेलवे को 24 ट्रेनों को अचानक कैंसिल करना पड़ा. रेलवे नोटिफिकेशन के मुताबिक इन ट्रेनों को बारिश के चलते तत्काल प्रभाव से कैंसिल किया गया है. हालांकि जिन यात्रिय़ों के टिकट इन ट्रेनों में पहले से बुक थे. उन्हे रिफंड दिया जाएगा. इसलिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक किये बगैर घर से न निकलें...
यह भी पढ़ें : RBI: अब मोबाइल नंबर की तर्ज पर पोर्ट होंगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड, RBI ने किया सर्कुलर जारी
सबसे ज्यादा प्रभावित हिमाचल प्रदेश
आपको बता दें कि पूरे उत्तर भारत में घनी बारिश के चलते यदि कोई राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. तो उसका नाम हिमाचल प्रदेश है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल में भारी बारिश के चलते 20 लोगों की जान तक जा चुकी है. कई जगहों पर लैंडस्लैड और बाढ़ के चलते ट्रेन लेट हो रही हैं. आज ही अचानक किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए रेलवे 24 ट्रेनों को कैंसिल किया है. आपको बता दें कि कल भी यहां ट्रेनें कैंसिल की गई थी. साथ ही कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया गया है.
ये ट्रेने हुई कैंसिल
अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा अमृतसर एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल तो अमृतसर एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. यही नहीं अन्य ट्रेन रूट पर भी रेलवे अधिकारियों की कड़ी निगरानी है. यही नहीं इससे रेलवे के रवेन्यू को भी भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. यदि लगातार बारिश नहीं रुकी तो हालात और बिगड़ सकते हैं...
HIGHLIGHTS
- कई ट्रेनों के संचालन में आई रुकावट, 20 लोगों की मौत की खबर
- उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व उत्तरी राज्यों में भारी बारिश बनी वजह
- घर से निकलने से पहले चैक करें चैक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Source : News Nation Bureau