Advertisment

Train Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...17 से 24 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Train Cancelled: अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि घर से बाहर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें.

author-image
Mohit Sharma
New Update
train cancelled

train cancelled( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे का ये अनाउंसमेंट आपने अक्सर सुना है. इस अनाउंसमेंट में भारतीय रेलवे अपनी ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने, लेट होने और कैंसिल होने की जानकारी देता है. एक ऐसा ही अनाउंसमेंट आज हम भी आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ये ट्रेनें 17 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि घर से बाहर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो स्टेशन समय से पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर न पहुंचे. सही होगा कि यात्रा का प्रोग्राम बनाते समय आप एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate in Pakistan: पाकिस्तान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल? रेट सुनकर रह जाएंगे हैरान

कब कौन सी ट्रेन हैं कैंसिल देखें पूरी लिस्ट-

17 जुलाई को कैंसिल ट्रेनें-

  •  - ट्रेन संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस 
  •  - ट्रेन संख्या 01026 बलिया -दादर एक्सप्रेस  
  •  - ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01025 दादर- बलिया एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 15548 एलटीटी- रक्सौल एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 82355 पटना-सीएसएमटी एक्सप्रेस 

18 जुलाई को कैंसिल ट्रेनें

  • - ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 

यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024: बजट पेश करने से पहले क्यों बांटा जाता हैं हलवा? आसान भाषा में समझ‍िए इसका मतलब

19 जुलाई को कैंसिल ट्रेनें

  • - ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 82356 सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 05326 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल  

20 जुलाई को कैंसिल ट्रेनें

  • - ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 

21 जुलाई को कैंसिल ट्रेनें

  • - ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 12188 सीएसएमटी-जबलपुर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 82355 पटना-सीएसएमटी एक्सप्रेस 

22 जुलाई को कैंसिल ट्रेनें

  • - ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस 
  • - ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस 

23 जुलाई को कैंसिल ट्रेनें

  • - ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस  
  • - ट्रेन संख्या 82356 सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस 

24 जुलाई को कैंसिल ट्रेन

-  ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Train cancelled kon kon si train cancelled h latest news on train cancelled train cancelled news train cancelled today big news train cancelled news today Train Cancelled Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment