Advertisment

Train Cancelled: रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 268 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Cancelled Today: साल के पहले दिन भी भारतीय रलवे को बड़ी संख्या से ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. यही नहीं कई ट्रेनों को रिशेड्यूल करना पड़ा साथ ही कईयों के रूट्स भी बदलने पड़े. जिसके चलते लाखों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

author-image
Sunder Singh
New Update
rail fog

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Train Cancelled Today: साल के पहले दिन भी भारतीय रलवे को बड़ी संख्या से ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. यही नहीं कई ट्रेनों को रिशेड्यूल करना पड़ा साथ ही कईयों के रूट्स भी बदलने पड़े. जिसके चलते लाखों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि यदि अभी भी आप कहीं जाने का प्लान कर  रहे हैं और आपकी सीट कंफर्म है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक करके घर से निकलें, अन्यथा स्टेशन से वापस आना होगा. आइये जानते हैं किस रूट्स की कितनी ट्रेन की गई कैंसिल.

यह भी पढ़ें : New Year 2023: Bank Locker, Lpg Price, Credit Card सहित बदले ये नियम

आपको बता दें कि घना कोहरा ट्रेनों के कैंसिल होने की बड़ी वजह बन रहा है. जिससे रेलवे को रोजाना करोड़ों रुपए नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. आपको बता दें कि  1 जनवरी 2023 को भी कुल 268 ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना आईआरसीटीसी की ओर से जारी की गई है. यही नहीं लगभग 30 से ज्यादा ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. वहीं 10 ट्रेनों के रूट्स बदलने की भी सूचना है. ज्यादा जानकारी के लिए आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इससे यात्रियों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. रेलवे यात्रियों का पूरा पैसा रिफंड करने की जिम्मेदारी लेता है. वहीं जानकारी के मुताबिक कैंसिल होने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस, पैसेंजर, व मालगाड़ी सभी प्रकार की ट्रेनें शामिल हैं.

ये ट्रेनें हुई कैंसिल 
 01620 एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली, , 01623 दिल्ली – शामली, 04383 प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन- प्रयागराज संगम, 04988 जींद-दिल्ली एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर जंक्शन और 12241 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 05035 सीवान जंक्शन – गोरखपुर, 05155 छपरा- गोरखपुर, 05156 गोरखपुर – छपरा, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12524 नई दिल्ली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी, 12571 हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर, 01371 अमरावती – वर्धा, 01626 भटिंडा – धुरी, 02517 कोलकाता टर्मिनल – गुवाहाटी, 04403 दिल्ली- सहारनपुर, 04909 दिल्ली – पानीपत, 05035 सीवान जंक्शन – गोरखपुर, 05155 छपरा- गोरखपुर, 05156 गोरखपुर – छपरा, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या, आदि ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • घने कोहरे और खराब मौसम के चलते किया गया ट्रेनों को कैंसिल
  •  कई रूट्स के यात्रियों को भुगतनी पड़ी परेशानी
Indian Railway train late Cancelled Trains Today List Train timings train running status train cancelled enquiry today Cancelled Train list 1 Jan 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment