Train Cancelled Details: देश में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में रेल यात्रियों की मुश्किलें वेसटर्न रेलवे ने और बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे ने दर्जनों को ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिससे यात्रियों के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है. हालांकि आपको बता दें सभी कैंसिल ट्रेनें एक ही रूट की हैं. इसलिए सभी यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने कैंसिल करने का कारण बताते हुए ट्रेनों की सूची भी जारी की है. यात्री अपने ट्रेन देखकर ही घर से बाहर निकलें. अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं...
इन रूट की ट्रेनें हुई कैंसिल
जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई जानें वाले कई रूट्स की ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कैंसिल होने को लेकर जानकारी देते हुए यह बताया है कि 'पश्चिम रेलवे के विरार-वैतरणा सेक्शन के बीच पुल संख्या 90 पर स्टील गर्डर को पीएससी स्लैब द्वारा बदलने हेतु ब्लॉक लिया जाएंगा. 25 मई की मध्यरात्रि तक इसे ठीक करने की बात कही जा रही है. जिसके बाद यथावत ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.. इसलिए यात्रियों को पूरे दो दिन समस्या से दौ चार होना पडे़गा.
ये रही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 93035 विरार-दहानू रोड लोकल 24 मई, 2024 को कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 93038 दहानू रोड-विरार लोकल 24 मई, 2024 को कैंसिल है.
ट्रेन नंबर 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
ट्रेन नंबर 09090 संजान-विरार मेमू को दहानू रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 09089 विरार-संजान मेमू विरार और वानगांव स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
ट्रेन नंबर 09180 सूरत-विरार पैसेंजर दहानू रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
ट्रेन नंबर 19101 विरार-भरूच पैसेंजर विरार और दहानू रोड स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
एक घंटे से कम रेगुलेट होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 93002 दहानू रोड-चर्चगेट लोकल ट्रेन25 मई को 50 मिनट रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 93004 दहानू रोड-चर्चगेट लोकल ट्रेन 25 मई को 50 मिनट रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 09284 दहानू रोड-पनवेल लोकल ट्रेन 25 मई को 50 मिनट रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 14707 बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 12972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस 24 मई को 01 घंटा 40 मिनट रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मई को 01 घंटा 15 मिनट रेगुलेट होगी.
ट्रेन नंबर 09084 दहानू रोड-बोरीवली मेमू स्पेशल 25 मई को 01 घंटा 10 मिनट रेगुलेट होगी.
HIGHLIGHTS
- वेस्टर्न रेलवे ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द
- ट्रेन कैंसिल की वजह बताकर किया गया कैंसिल
- रद्द ट्रेनों की सूची हुई जारी, घर से निकलने से पहले देखना जरूरी
Source : News Nation Bureau