Train Cancelled today : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...फलां शहर से फलां जगह जाने वाली गांड़ी संख्या इतनी फलां स्टेशन पर पहुंच रही है. रेलवे का ये अनाउंसमेंट तो आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन आपकी गाड़ी आज स्टेशन नहीं पहुंच रही है, ऐसा सुनकर आप जरूर चौंक रहे होंगे. दरअसल, यह रेलने का कोई अनाउंसमेंट नहीं है, लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं, वो इससे मिलता-जुलता जरूर है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज यानी 22 दिसंबर को 247 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 247 में से 225 ट्रेनों को पूरी तरह के कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 26 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है और 15 गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है. रेलवे ने ट्रेनों के कैंसिलेशन के पीछे कोहरा, खराब मौसम और पटरियों के मरम्मतीकरण जैसे कारणों को बताया है.
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में-
- 01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर
- 04283 दिल्ली – रेवाड़ी
- 04383 प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन
- 05155 छपरा – गोरखपुर
- 12034 शताब्दी नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल
- 12225 कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ – दिल्ली जं., 12242 सुपरफास्ट अमृतसर चंडीगढ़
- 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर – कोलकाता टर्मिनल
- 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
- 12572 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर
- 14004 एक्सप्रेस नई दिल्ली – मालदा टाउन
- 14021 सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली- जयपुर
- ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम- चंडीगढ़
- 14332 कालका – दिल्ली जं.
- 15128 नई दिल्ली – बनारस आदि
ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस
आप आपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.
Source : News Nation Bureau