Train Cancelled today : कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने कैंसिल की 315 गाड़ियां...चेक करें स्टेटस 

Train Cancelled today : सर्दियों में कोहरा पड़ते ही यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाती है. फिर चाहे सड़क मार्ग हो हवाई यात्रा हो या फिर रेलवे ट्रेफिक का हर मोड़ कोहरे और खराब मौसम से प्रभावित होता है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Train Cancelled today

Train Cancelled today ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Train Cancelled today : सर्दियों में कोहरा पड़ते ही यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाती है. फिर चाहे सड़क मार्ग हो हवाई यात्रा हो या फिर रेलवे ट्रेफिक का हर मोड़ कोहरे और खराब मौसम से प्रभावित होता है. इस क्रम में भारतीय रेलवे ने आज शुक्रवार को 315 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को रूट बदल दिए हैं और कइयों की टाइमिंग. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए बेहतर होगा की घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लिया जाए. वहीं जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें पैशेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं और उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और वेस्ट बंगाल में चलती हैं. 

 Cold In Delhi: बर्फ हुई दिल्ली, पारा 2°C से नीचे लुढ़का...क्या '0' पर पहुंचेगा तापमान?

रेलवे ने बताया कि आज कैसिंल होने वाली प्रमुख ट्रेनों में विक्रमशिला एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे ने बताया कि कैंसिल होने वाली ट्रेनों में से 268 को पूरी तरह से और 47 को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. जबकि 13 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 19 गाड़ियों के रूट बदले गए हैं. 

आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें-

क्रम संख्या ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम
1  04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ
2 04204 लखनऊ – अयोध्या कैंट
3 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला
4 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर
5 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर
6 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन
7 04384 जौनपुर जंक्शन – प्रयागराज संगम
8 04424 एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं.
9 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर
10 12242 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़
11 12505 नार्थ ईस्‍ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल
12 12506 नार्थ ईस्‍ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या
13 12583 डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल
14 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ
15 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल
16 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी
17 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़
18 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम
19 06934 एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट – अमृतसर जंक्शन
20 06937 अमृतसर जंक्शन – पठानकोट

Source : News Nation Bureau

train cancelled today big news indian railways cancelled train Todays Train Cancelled List Train Cancelled Today today cancelled train list how to check Cancelled train list Cancelled Train List Today IRCTC Cancelled Train Cancelled Train list 6 Jan 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment