Cancelled Summer Special Train: अगर आप भी झारखंड से बिहार की ओर जाने वाले हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने 2 साप्ताहिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही अगली किसी भी सूचना तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. बिहार से दक्षिण जाने वाली ट्रेन को वाया रांची किया गया है. जिससे रांची की यात्रियों को खासकर मंगलुरु जाने में काफी सुविधा होगी. हालांकि इन ट्रेनों को कैंसिल क्यों किया गया है. इसकी खास वजह रेलवे ने अभी नहीं बताई है...
Traffic Rule Update: अब मॉडिफाइड टायर लगाने पर भी कटेगा 5,000 रुपए का चालान, जानें क्या हैं नए ट्रैफिक रूल्स
नहीं मिल रहे थे यात्री
आपको बता दें कि जब ट्रेन कैंसिल के पीछे का कारण पूछा गया तो रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रांची से भागलपुर व इस्लामपुर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनों में यात्री न के बराबर मिल रहे हैं. जिसकी वजह से रेलवे को काफी घाटा हो रहा है. घाटे की वजह से ही दोनों ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. मंगलुरु सेंट्रल- बरौनी- मंगलुरु सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर चलाने का फैसला लिया गया है. हालांकि यदि आगे लगेगा कि ट्रेन को फिर से चलाना चाहिए तो उसके बारे में बता दिया जाएगा. अभी अग्रिम सूचना तक दोनों ट्रेनों को कैंसिल किया गया है...
यह ट्रेन हुई कैंसिल
नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेन संख्या 08014/08013 रांची – भागलपुर – रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन एवं ट्रेन संख्या 08624/08623 रांची – इस्लामपुर – रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की शेष ट्रिपें रद्द रहेंगी. दोनों ही ट्रेनों को घाटे के चलते कैंसिल करने की बात कही जा रही है. हालांकि इसके अलावा कई अन्य रूट्स पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा रेलवे करने वाला है. ज्यादातर रूट दिल्ली से बिहार व यूपी है. जिन पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं. क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर ट्रेनों में सीट नहीं मिलती. जिसके चलते पहले ही स्पेशल ट्रेनों को लेकर मसौदा तैयार कर लिया गया है.
HIGHLIGHTS
- रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, कैंसिल ट्रेनों की सूची देखकर ही निकलें घर बाहर
- हाल ही में चलाई गई थी, समर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
- जानें क्या है समर स्पेशल ट्रेन कैंसिल करने की असली वजह
Source : News Nation Bureau