Train Delay: देश के अधिकांश इलाकों में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है. तापमान में तेजी से हुई गिरावट ने जहां लोगों की तौबा करा दी है, वहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में आई कमी ने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. घने कोहरे की वजह से न केवल जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बल्कि यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कोहरे की वजह से पिछले 10-12 दिनों से बेपटरी हुए ट्रेन संचालन में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कल यानी गुरुवार को वंदे भारत अपने निर्धारित समय और शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चली.
यह खबर भी पढ़ें- मुंबई में होने वाली है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 4 संपत्तियों की नीलामी, खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें ये काम
कौन सी ट्रेन कितनी लेट हुई
- -छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7 घंटा
- -झेलम एक्सप्रेस 2.50 घंटा
- -सचखण्ड एक्सप्रेस 21 घंटा
- -श्रीधाम एक्सप्रेस 1.30 घंटा
- -पातालाकोट एक्सप्रेस 24 घंटा
- -लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस 5 घंटा
- -खजुराहो-कुरुक्षेत्र 12 घण्टा की देरी से चली
- -लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली कॉर्पोरेट ट्रेन 82501 तेजस एक्सप्रेस 1.55 घंटे की देरी से पहुंची
- -दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली 82502 तेजस एक्सप्रेस भी एक घंटे 22 मिनट देरी से आई
- -दिल्ली से लखनऊ 12004 शताब्दी एक्सप्रेस 15 मिनट की देरी से आई
- -12003 शताब्दी एक्सप्रेस पांच मिनट देरी से रवाना हुई
- -दिल्ली से आने वाली 12230 लखनऊ मेल 49 मिन
- -लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 12229 लखनऊ मेल 45 मिनट लेट रही
- -12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- -14261 एकात्मता एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- -20503 राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस ढाई घंटे
- -12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस तीन घंटे
- -12328 उपासना एक्सप्रेस सवा दो घंटे
- -12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस ढाई घंटे 13010 दून एक्सप्रेस डेढ़ घंटे
- -12356 अर्चना एक्सप्रेस सवा दो घंटे
- -18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस तीन घंटे
- -13005 पंजाब मेल दो घंटे
- -13152 कोलकाता एक्सप्रेस एक घंटे देरी
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली-NCR में पड़ेगी खून जमा देने वाली सर्दी, बारिश-तेज हवा बढ़ाएगी ठंड
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय गलन वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ घने कोहरे की वजह से पूरा दिल्ली-एनसीआर सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है.
Source : News Nation Bureau