Indian Railway: अगर आप लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद ट्रेन (Train) से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, यात्रा के लिए यात्रियों को रेलवे की कुछ तैयारियों को ध्यान में रखना जरूरी होगा, नहीं तो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि अभी तक सरकार की ओर से 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म होने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जब भी लॉकडाउन खत्म होगा और उसके बाद ट्रेनें चलनी शुरू होंगी. उसके लिए यात्रियों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में करीब 1,000 रुपये के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति
4 घंटे पहले पहुंचा होगा स्टेशन
एयरपोर्ट की ही तरह स्टेशन पर भी यात्रियों को ट्रेन के छूटने से 4 घंटे पहले पहुंचना होगा. स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा स्टेशन के ऊपर सिर्फ आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. इस दौरान प्लेटफॉर्म की बिक्री नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सीमित आय से भी सीखिए पैसा बचाने का तरीका, बस करने होंगे ये काम
रेलवे ने किए हैं ये बड़े बदलाव
- रेलवे ने नॉन एसी ट्रेनें (स्लीपर) ही चलाने की योजना बनाई है. कोई भी एसी कोच नहीं होंगे
- 12 घंटे पहले यात्रियों द्वारा रेलवे को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी
- कोरोना के लक्षण पाए जाने पर यात्रियों को बीच सफर में ट्रेन से उतार दिया जाएगा
- यात्रियों को 100 फीसदी रिफंड देने की योजना
- रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन को ट्रेन में सफर नहीं करने का सुझाव
- विशेष टनल के जरिए ट्रेनों तक जाएंगे यात्री
- वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जाएगा
- गैर जरूरी व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए यात्रा के दौरान ट्रेन के सभी दरवाजे बंद रहेंगे
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संकट के चलते बड़े कच्चा तेल उत्पादक देश ‘ऐतिहासिक’ उत्पादन कटौती को तैयार
स्टेशन और ट्रेन में मास्क पहनना होगा अनिवार्य
रेलवे ने स्टेशन पर यात्रियों के पहुंचने पर मास्क और दस्ताने दिए जाएंगे. हालांकि रेलवे द्वारा इसके लिए बेहद मामूली शुल्क लिया जाएगा. यात्रियों को स्टेशन परिसर और ट्रेन के भीतर मास्क लगाना अनिवार्य किया जाएगा.