Advertisment

Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Trains Cancelled:  दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में तो भयंकर शीत लहर के कारण टेंपरेचर 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इस बीच कोहरे ने भी लोगों को सामने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Trains Cancelled

Trains Cancelled( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Trains Cancelled:  दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में तो भयंकर शीत लहर के कारण टेंपरेचर 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इस बीच कोहरे ने भी लोगों को सामने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. कई स्थानों पर दो कोहरी की वजह से विजिबिलिटी न के बराबर रिकॉर्ड की जा रही है. यही वजह है कि मौसम ने ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़ा प्रभाव डाला है. सड़कों पर जहां गाड़ियां हेड लाइट ऑन के साथ रेंगती नजर आ रही हैं, वहीं कई ट्रेन और फ्लाइट या तो कैंसिल हो गई हैं या फिर अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

  • -रामनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर -22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 26 जनवरी और 02 फरवरी 2024 को कैंसिल रहेगी
  • -बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर-20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी और 03 फरवरी को  कैंसिल रहेगी
  • -लखनऊ जं से चलने वाली ट्रेन नंबर-20922 लखनऊ जं0-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21, 28 जनवरी और 04 फरवरी को कैंसिल 
    रहेगी
  • -अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर-19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस  22 और 29 जनवरी,2024 को कैंसिल रहेगी
  • -लखनऊ से चलने वाली ट्रेन नंबर-19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस  23 और 30 जनवरी,2024 को कैंसिल रहेगी
  • -ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन नंबर-22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 जनवरी को रद्द रहेगी
  • -बलरामपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर-22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस 11, 18, 25 जनवरी और 01 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
  • -रामनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर-15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 22, 25, 27 और 29 जनवरी तथा 01, 03 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -कोलकाता से चलने वाली ट्रेन नंबर-13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस 25 और 01 फरवरी 2024 को कैंसिल रहेगी
  • -आगरा कैंट से चलने वाली ट्रेन नंबर-13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता एक्सप्रेस 27 जनवरी और 03 फरवरी,2024 को कैंसिल रहेगी
  • -कोलकाता से चलने वाली ट्रेन नंबर-12319 कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस 24 और 31 जनवरी,2024 को कैंसिल रहेगी
  • -ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन नंबर-12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस 25 तथा 01 फरवरी,2024 को कैंसिल रहेगी
  • -हमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर-19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 20, 25, 27 जनवरी और 01 और 03 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर-22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 और 28 जनवरी और 04 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -गोरखपुर से को चलने वाली ट्रेन नंबर-22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 23 और 30 जनवरी और 06 फरवरी रद्द रहेगी
  • -बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर-22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस 25 जनवरी और 01 फरवरी, को कैंसिल रहेगी
  • -गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22, 27 और 29 जनवरी और 03, 05 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -उदयपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर-19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस 22 और 29 जनवरी को कैंसिल रहेगी
  • -कामाख्या से चलने वाली ट्रेन नंबर-19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 25 जनवरी और 01 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -आगरा फोर्ट से चलने वाली ट्रेन नंबर-15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस 23, 26, 28, 30 जनवरी और 02, 04 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नंबर-09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन 26 जनवरी तथा 02 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -भरतपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर-05424 भरतपुर-कासगंज विशेष ट्रेन  06 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -भागलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर-09452 अहमदाबाद-लखनऊ विशेष ट्रेन 29 जनवरी और 05 फरवरी,2024 को कैंसिल रहेगी
  • -गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर-05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 12, 19, 26 जनवरी तथा 02 फरवरी को कैंसिल रहेगी
  • -बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर-05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 13, 20, 27 जनवरी और 03 फरवरी को कैंसिल रहेगी

Source : News Nation Bureau

Cancelled Trains List IRCTC cancelled trains list Railways Cancelled Trains List indian railways cancelled trains Cancelled Trains List Today trains cancelled today special trains cancelled
Advertisment
Advertisment