Advertisment

Trains Delayed: कोहरे से आम जीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली आ रही 28 ट्रेनें लेट, देखें पूरी लिस्‍ट

Trains Delayed: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 28 ट्रेनें एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक ट्रेनें लेट चल रही हैं. जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रेलवे की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Trains Delayed

Trains Delayed( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Trains Delayed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि देश के अधिकांश राज्य भीषण ठंड के कारण कांप रहे हैं. ऊपर से घना कोहरा लोगों की मुसीबत को और ज्यादा बढ़ा रहा है. यह कोहरा ही है, जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रैफिक पर पड़ा है. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं, जबकि कइयों को कैंसिल करना पड़ा है. दरअसल, विजिबिलिटी कम होने के कारण मंगलवार को ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही. इस क्रम में दिल्ली पहुंचने वाली 28 ट्रेनें पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Ram Mandir: आम जनता के लिए राम मंदिर खुलते ही लगा भक्तों का रेला, अयोध्या धाम में रात से ही लंबी लाइनें

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 28 ट्रेनें एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक ट्रेनें लेट चल रही हैं. जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रेलवे की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी की गई है. हालांकि ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्‍ली-NCR में कड़ाके की ठंड जारी, IMD का अलर्ट, अगले 5 दिनों तक राहत नहीं

ये ट्रेनें चल रही हैं देरी से

  • -ट्रेन संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12225 आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12155रानीकमलापति-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा
  • -ट्रेन संख्या 14207 एमबीडीपी प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12427 रीवा-आनंदविहार एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 14042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन मसूरी एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 12779 वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
  • -ट्रेन संख्या 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल
  • -ट्रेन संख्या 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS Indian Railways Latest News Update indian railways cancelled train Trains Delayed Today Trains Delayed Flight Trains Delayed trains cancelled today Goods trains cancelled special trains cancelled Indian Railways news in Hindi Indian Railwa
Advertisment
Advertisment