UPI transactions without Internet: ई-मनी आज की जिंदगी की जरूरत बन चुका है. इंटरनेट है, तो हर सुविधा आपके पास मौजूद है. पैसे ट्रांसफर करने से लेकर कोई भी सामान मंगाने, खरीदने-बेचने का काम, हर काम आज इंटरनेट की मदद से संभव है. लेकिन अगर इंटरनेट नहीं होता है, तो लाखों-करोड़ों रुपये बैंक खाते में होने के बावजूद आप कुछ नहीं कर सकते थे. हालांकि अब ऐसा नहीं है. क्योंकि अब बिना इंटरनेट के भी आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी यूपीआई की मदद से. जी हां, ऐसा हो चुका है. इसके लिए बनाया गया है खास यूपीआई इंटरफेस, जिसे यूपीआई123पे नाम दिया गया है.
बेसिक फोन की मदद से इंटरनेट बैंकिंग
अब यूपीआई123पे की मदद से बिना इंटरनेट के भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. बस, आपके पास फोन होना चाहिए. क्योंकि आरबीआई ने देश के उन 40 करोड़ मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रककर यूपीआई123पे सुविधा लॉन्च की है, जो सामान्य फोन से भी काम कर सकता है. इशके लिए आपको आईवीआर की मदद लेनी होगी. आरबीआई द्वारा इसके लिए कुछ खास नंबर जारी किये गए हैं.
ऐसे इस्तेमाल करें सुविधा
अपने नॉर्मल फोन से आप 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 आईवीआर नंबरों में से किसी एक नंबर को डायल करें और आगे के निर्देशों का पालन करें. आपको आखिर में अपना यूपीआई पिन डायल करना होगा, जिसके बाद आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा. इसके अलावा आरबीआई ने ऐप बेस्ड पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च किया है, तो यूएसएसडी बेस्ड ट्रांजेक्शन सर्विस भी. जीएसएम फोन पर *99# आपके बड़े काम आ सकता है.
HIGHLIGHTS
- बिना इंटरनेट के करें यूपीआई पेमेंट
- यूपीआई123पे सुविधा आरबीआई कर चुकी लॉन्च
- आईवीआर नंबरों पर कॉल करके भी की जा सकती है पेमेंट
Source : News Nation Bureau