UP Budget 2023: क्या है मुफ्त टैबलेट-मोबाइल योजना, जिसके लिए बजट में 3600 करोड़ का आवंटन, ऐसे उठाएं लाभ 

छात्रों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए यूपी सरकार टैबलेट-मोबाइल के फ्री वितरण पर खास जोर दे रही है. इसके लिए आज पेश हुए यूपी बजट में 3600 करोड़ का आवंटन किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
UP Laptop Scheme

UP Laptop Scheme ( Photo Credit : social media)

Advertisment

छात्रों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए यूपी सरकार टैबलेट-मोबाइल के फ्री वितरण पर खास जोर दे रही है. इसके लिए आज पेश हुए यूपी बजट में 3600 करोड़ का आवंटन किया गया है.  पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और टेक्निकल ज्ञान लेने वाले छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन​ दिए जा रहे हैं. इस योजना की मदद से छात्रों को कोरोना काल के समय काफी फायदा हुआ. हालांकि अभी भी गरीब और मेधावी छात्र इस योजना लाभ नहीं ले सके हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से योजना के​ लिए आवेदन करें. साथ ही किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. 

फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना की शुरुआत समाजवादी सरकार में हुई थी. इसके बाद योगी सरकार ने भी इस स्कीम को जारी रखा. यूपी चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में करीब दो करोड़ छात्रों को स्मार्टफोट और टैबलेट देने की शुरुआत की थी. योजना की पहली स्टेज 25 दिसंबर 2021 से आरंभ हुई. यह वितरण अटल बिहारी की जयंति के अवसर पर किया गया. लखनऊ में स्थित अटल बिहारी स्टेडियम में अंतिम वर्ष के छात्रों को ये गैजेट बांटे गए. 

कौन-कौन कर सकता है आवेदन 

  • इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी सरकार के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. वह यहां का स्थाई निवासी होना जरूरी है. 
  • आवेदक की ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा की पढ़ाई जारी रहनी चाहिए. 
  • आवेदक के परिवार की आय दो लाख या इससे कम होनी चाहिए.
  • आवेदक उत्तर प्रदेश के किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा हो. 

किन दस्तावेजों की है जरूरत 

  • आवेदक के पास आधार कार्ड हो
  •  बैंक आकउंट की डिटेल हो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर हो
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो  हो
  • आवेदक का जन्म प्रमाणपत्र 
  • आवेदक का आय प्रमाणपत्र  
  • आवेदक की मार्कशीट 
  • आवेदक का निवास प्रमाणपत्र 

कैसे से करें आवेदन 

  • सबसे पहले आपको https://digishakti.up.gov.in/student-corner.html पर जाना होगा. 
  • यहा पर दी गई जानकारी पढ़कर आप इसके लिए आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं. इस योजना  के तहत छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए कहीं    भी पंजीकरण/आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
  • छात्रों के लिए पूरी प्रक्रिया में किसी भी वक्त कोई लॉगिन आईडी नहीं बनाई जाएगी. 
  • कॉलेज से जुड़े छात्र नामांकन डेटा प्रदान करेंगे. इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
  • सारा डेटा अपलोड होने और सत्यापित होने के बाद, छात्र अपने टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • डेटा में किसी तरह की गड़बड़ी पर छात्र को इसकी सूचना अपने कॉलेज के नोडल अधिकारियों को देनी होगी. 
  • छात्रों को अपने टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में एसएमएस द्वारा नियमित अपडेट किया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv UP Free Laptop Yojana UP Free Laptop Yojana In Hindi UP Laptop Latest News 2022 UP Laptop Scheme 2022 UP Laptop Scheme 2022 in hindi UP Laptop Scheme
Advertisment
Advertisment
Advertisment