UP Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से डरावनी खबर सामने आ रही है. जहां एक किसान को सरेआम उस वक्त गोली मार दी गई. जब वह खेत में काम कर रहा था. आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोली आवाज सुनकर एकत्र हुई भीड़ ने गंभीर हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आपको बता दें कि तीनों हत्यारे पैरोल पर जेल से छूटे थे. साथ ही उसी किसान के पिता की हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम बनाई है. साथ ही लगातार दबिश दी जा रही है. लेकिन अभी सजा यापता मुजरिम पुलिस की पकड़ से दूर हैं...
यह भी पढ़ें : Sim Card Rule: अब सिम कार्ड का वेरिफिकेशन कराना हुआ जरूरी, नहीं कराने पर लगेगा 10 लाख रुपए का जुर्माना
पिता की हत्या की जुर्म में काट रहे थे सजा
दरअसल, मामला पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के अकोला गांव का बताया जा रहा है. जहां अब से 14 साल पहले भगवान शंकर नामक युवक की इन्हीं अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हाल ही में अपराधी पैरोल पर जेल से छूटकर आए थे. अब उसी भगवान शंकर के बेटे पर खेत में काम करते वक्त गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप घायल हुआ है. साथ ही अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.. पुलिस के मुताबिक फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है.
खेत की मेढ़ को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक अखोला गांव निवासी रमेश, शिवलेश और कुशलेश को वर्ष 2009 में खेत की मेड़ बनाने को लेकर हुए विवाद में अनुज के पिता भगवान शंकर और चाचा हरिशंकर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. पिछले 14 सालों से तीनों हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे. अभी पैरोल पर बाहर आए थे. उसी समय अब भगवान शंकर के बेटे को सरेआम खेत में काम करते हुए गोली मार दी गई.
HIGHLIGHTS
- जिसकी हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे अपराधी, अब उसके बेटे को मार दी गोली
- गंभीर हालत में किसान को कराया गया अस्पताल में भर्ती
- घटना के बाद तीनों आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटीं
Source : News Nation Bureau