UP: अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज, CM योगी ने दिया किसानों को तोहफा

UP IVRI App: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब उन्हें पशुओं को कुछ भी बीमारी होने पर डॅाक्टरों के पास भागने की जरूरत नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईवीआरआई एप लॅान्च किया है. जिसके

author-image
Sunder Singh
New Update
cm yogi12

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

UP IVRI App: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब उन्हें पशुओं को कुछ भी बीमारी होने पर डॅाक्टरों के पास भागने की  जरूरत नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईवीआरआई  एप लॅान्च किया है. जिसके बाद किसानों को घर बैठे ही सभी बीमारियों की जानकारी व उनका उपचार मिल जाएगा. एप के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक आपको किसी भी समय सलाह के लिए मिल जाएंगे. आपको बता दें कि  आईवीआरआई के 72 पशु रोग विशेषज्ञों ने ऑनलाइन वेटनरी क्लीनिक एप पर रजिस्ट्रेशन कराया है. यही नहीं लगभग 5000 लोगों नें इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर लिया है..

यह भी पढ़ें : Toll Tax: अब हाईवे से हटेंगे टोल-नाके, नितिन गडकरी ने बताया नया प्लान

ऑनलाइन खुला रहेगा क्लिनिक 
विभागीय जानकारी के मुताबिक सुबह 9:00 से शाम 5:30 बजे तक ऑनलाइन क्लीनिक खुला रहेगा. इस बीच किसी भी समय कोई भी किसान संबंधित जानकारी व उसके उपचार का पूरा तरीका जान सकता है. यही नहीं पशुपालक किसान एप के माध्यम से ही अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने का टाइम ले सकते हैं. प्रदेश के जाने-माने वैटनरी डॅाक्टर छोटी से छोटी व गंभीर बीमारियों का परामर्श ऑनलाइन देंगे. इसके बाद न ही आपको बीमार पशु को लेकर अस्पताल जाने की जरूरत होगी. साथ ही प्राइवेट चिकित्सक की फीस से बच जाएगा..

प्रदेश के किसानों को मिलेगा लाभ 
आंकड़ों के मुताबिक हर किसान के घर में कम से कम दो पशु जरूर हैं. कई बार पशु अचानक बीमार हो जाता है. जिसके बाद किसान को उसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाना पड़ता है. या प्राइवेट वैटनरी डॅाक्टर को दिखाना होता है. आईवीआरआई का ऑनलाइन वेटनरी एप डाउनलोड करने के  बाद आपको इस परेशानी से निजात मिल जाएगी. क्योंकि इस एप पर सभी बीमारियों को संपूर्ण इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों को द्वारा किया जाएगा. सबसे बड़ी बात ये है कि किसी भी परामर्श के लिए किसान या पशुपालक को कोई शुल्क नहीं देना है.

HIGHLIGHTS

  • आईवीआरआई की मदद से हर बीमारी के उपचार के बारे में मिलेगी जानकारी 
  • ऐप पर लगभग  72 पशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक हर टाइम रहेंगे उपलब्ध 
  • अब तक 5000 से ज्यादा लोगों ने किया ऐप  डाउनलोड, ऐसे मिलेगी मदद 
CM Yogi Adityanath Lucknow News Uttar Pradesh Hindi News IVRI Indian Veterinary Research Institute online veterinary clinic app UP News Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment