Advertisment

UP Police Result : यूपी पुलिस SI का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

UP Police SI result 2022 declares : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सब-इंस्पेक्टर (SI) का रिजल्ट (up police si recruitment 2021) जारी कर दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
UPP

UP Police Result ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

UP Police SI result 2022 declares : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सब-इंस्पेक्टर (SI) का रिजल्ट (up police si recruitment 2021) जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियां की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. सब इंस्पेक्टर रैंक के 1329 पदों पर 4 और 5 दिसंबर को आनलाइन लिखित परीक्षा (sub inspector written exam result) हुई थी. बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल के बाद डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें : कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का बिल राज्यसभा में पेश, जानें क्या लिखा है

पुलिस विभाग की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि लिखित परीक्षा 3 चरणों में 12 से 17 नवंबर 2021, 20 से 25 नवंबर 2021 और 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी.  

यह भी पढ़ें : नए वित्तीय वर्ष से GST-बैंकिंग समेत इन 5 सेक्टरों के नियमों में हुए ये बदलाव, जानें क्या पड़ेगा असर

up police si recruitment 2021 : ऐसे करें चेक

स्‍टेप 1: पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे SI Results के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन पेज पर पहुंचें और अपनी सारी डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुलेगा और फिर इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास रख लें या सेव कर लें. 

Education News UPPRPB up police sub-inspector UP Police SI result up police si recruitment 2021 uppbpb upprpb up police
Advertisment
Advertisment