UP Scholarship 2022 : यूपी स्कॉलरशिप को लेकर उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इन स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में कब स्कॉलरशिप आएगी, इसे लेकर गुड न्यूज सामने आई है. आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार स्कॉलरशिप स्कीम चलाती है. इसके तहत स्टूडेंट्स को पढ़ाने करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. ऐसे में इस साल भी यूपी के लाखों विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप फॉर्म भरा है, लेकिन उन्हें अब छात्रवृत्ति आने का इंतजार है.
स्कॉलरशिप विभाग ने स्टूडेंट्स के यूपी छात्रवृत्ति के लिए स्टेटस जारी कर दिया है. ऐसे में स्टूडेंट्स अपने यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस जरूर चेंक कर ले. यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस में अब भी कई स्टूडेंट्स का डिस्टिक वेलफेयर ऑफिसर से वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है. मतलब अभी भी डिस्टिक स्कॉलरशिप कमेटी की तरफ से स्टूडेंट्स का यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस पेंडिग है.
आइये हम आपको बताते हैं कि डिस्टिक वेलफेयर ऑफिसर की ओर से आपका यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कब सत्यापन किया जाएगा? समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 10 मार्च तक सभी विद्यार्थियों का स्टेटस वेरिफाई हो जाएगा. 10 मार्च के बाद सभी विद्यार्थियों का वेरिफाई स्टेटस शो होने लगेगा.
अब बड़ा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति कब आएगी? समाज कल्याण विभाग के अफसरों का कहना है कि 31 मार्च तक सभी स्टूडेंट्स के बैंक खातों में स्कॉलरशिप की राशि पहुंच जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार विधासभा चुनाव होने की वजह स्कॉलरशिप की राशि आने में देरी हो रही है. किन वर्ग के विद्यार्थियों को कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी, इस पर अधिकारियों ने कहा है कि ये कैटेगरी राज्य सरकार की ओर से निर्धारित की जाती है.
Source : News Nation Bureau