UPI QR Code: इन 7 बैंकों से करें UPI के माध्यम से डिजिटली रुपए का लेन-देन, RBI ने दी मंजूरी

UPI QR Code: देश में सबसे पहले 7 बैंकों ने डिजिटली करेंसी को यूपीआई के माध्यम से यूज करने की सेवा लॅान्च की है. इनमें पीएनबी, यूनियन बैंक सहित कई बैंक शामिल है. बहुत जल्द शेष बैंक के यूजर्स भी पैमेंट कर सकेंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
upi45

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

UPI QR Code-CBDC Interoperability: देश में अब पूरी तरह से डिजिटली रूपए का लेन-देन शुरू हो चुका है. आरबीआई दे के सात बैंकों को डिजिटली रुपए की यूपीआई में मोड़ पैमेंट की अनुमति भी दे दी है. क्यूआर कोड़ के माध्यम से संबंधित 7 बैंक के यूजर्स जमकर डिजिटली रुपए का लेन-देन यूपीआई के माध्यम से कर सकेंगे. ग्राहकों को यूपीआई क्यूआर कोड सीबीडीसी इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा शुरू कर दी गई है. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक देश के सभी दुकानदार सीबीडीसी मर्चेट के रूप में शामिल हुए बिना अपने मौजूदा क्यूआर पेमेंट एक्सेप्टेंस टर्मिनल को मंजूरी मिल गयी है... 

यह भी पढ़ें : IRCTC Tour: अब IRCTC कराएगा मां वैष्णो देवी के सस्ते में दर्शन, देवभूमि पैकेज किया लॅान्च

क्या है डिजिटल रुपया?
आपको बता दें कि  डिजिटल रुपया/सीबीडीसी कागजी नोट का ही एक डिजिटल वर्जन है. यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है. अब नॅारमल रूपए की ही तरह ही डिजिटली करेंसी का इस्तेमाल भी आप यूपीआई मोड़ से कर सकेंगे. आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 में सीबीडीसी की शुरुआत की घोषणा की थी. जिसका चलन अब देश में धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हाल ही में आरबीआई ने क्यूआर कोड़ के माध्यम से इसका यूज यूपीआई पेमेंट के लिए भी किया है. हालांकि फिलहाल देश के कुछ ही बैंकों को सुविधा शुरु करने की अनुमति मिली है. बहुत जलद देश के शेष बैंक भी सुविधा को शुरू कर देंगे... 

इन सात बैंकों ने शुरू की सेवा
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी सेक्टर के बैंक पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ोदा, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, एक्सिस बैंक और प्राइवेट सेक्टर के सबसे  बड़े बैंक एचडीएफसी  ने ग्राहकों के लिए सुविधा खोल दी है. आपको बता दें कि अभी सुविधा का ट्रायल किया जा रहा है. क्योंकि अभी डिजिटल  रुपया भारत में पायलट प्रोजेक्ट  के रूप में पेश किया गया है. इसलिए केवल वे लोग जो कि अपने बैंक की तरफ से ई-रूपी नेटवर्क (e-Rupee network) में शामिल किए गए हैं वे ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस्तेमाल के लिए अपने मोबाइल में बैंकों की ओर से जारी एप डाउनलोड करके इसका लेन-देन किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • यूपीआई क्यूआर कोड सीबीडीसी इंटरऑपरेबिलिटी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं यूजर्स 
  • अब दुकानदार भी सीबीडीसी मर्चेट के रूप में शामिल, ले सकते हैं लाभ
  • फिलहाल सिर्फ बैंक के ग्राहक ही कर सकते हैं डिजिटली रुपए का यूपीआई से लेन-देन

Source : News Nation Bureau

State Bank Of India HDFC Bank UPI QR Code Central Bank Digital Currency interoperability UPI QR Code CBDC Interoperability UPI QR Code CBDC interoperability
Advertisment
Advertisment
Advertisment