Vande Bharat Express: अब मुंबई से शिरडी और सोलापुर दौड़ेगी वंदेभारत, जानें रूट मैप-किराया से लेकर सबकुछ

Vande Bharat Express Train : महाराष्ट्र को एक साथ दो-दो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई से दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Vande Bharat Express1

Vande Bharat Express( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Vande Bharat Express Train : महाराष्ट्र को एक साथ दो-दो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई से दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. अगर आप महाराष्ट्र के मुंबई से शिरडी या सोलापुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ट्रेन का सफर पहले से बेहतर होने जा रहा है, क्योंकि मुंबई से शिर्डी और मुंबई से सोलापुर जाना अब बेहद आसान तथा सुविधाजनक होने जा रहा है. (Vande Bharat Express Train)

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech In Rajya Sabha : विपक्ष पर आज फिर गरजे पीएम मोदी, सिर्फ 10 प्वाइंट में समझें पूरा भाषण

मुंबई से साईं शिरडी ट्रेन संख्या 22223 वंदेभारत सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलेगी और दादर, ठाणे, नासिक रोड होते हुए साईं शिरडी सुबह 11:40 बजे पहुंच जाएगी. वहीं, वंदेभारत ट्रेन संख्या 22224 शाम 5 बजकर 25 मिनट पर साईं शिरडी से चलेगी और रात 10.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी. यानी मुंबई से साईं शिरडी पहुंचने में 5 घंटा 20 मिनट लगने वाले हैं और ये ट्रेन सिर्फ 3 स्टेशन पर ही रुकेगी. (Vande Bharat Express Train)

मुंबई से सोलापुर के बीच भी वंदेभारत रफ्तार भरेगी. इसमें मुंबई से वंदेभारत ट्रेन संख्या (22225) मुंबई छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनल से शाम को 4 बजकर 5 मिनट पर छूटेगी और दादर, कल्याण, पुणे, कुरदुवादी से सोलापुर रात 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी. वहीं, सोलापुर से वंदेभारत ट्रेन संख्या (22226) सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. (Vande Bharat Express Train)

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: जडेजा-अश्विन के बाद रोहित का कमाल, पहले दिन कंगारू टीम पर भारी पड़ी टीम इंडिया

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Vande Bharat Express Train)

  • वंदेभारत को पूरी तरह भारत में ही डिजाइन किया गया है और इसका प्लांट आईसीएफ चेन्नई में है.
  • वंदेभारत एक सेमी हाईस्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है जिसके हर एक कोच में अपनी ताकत है.
  • वंदेभारत ट्रेन 0-100 की रफ्तार महज 52 सेकेंड्स में हासिल कर लेती है वहीं 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में 129 सेकेंड्स लगते हैं.
  • वंदेभारत में टच फ्री स्लाइड डोर्स हैं.
  • नई वंदेभारत ट्रेन में कवच सिस्टम काम करेगा, यानी एक ही ट्रैक पर अगर दो ट्रेनें हैं तो कवच सिस्टम एक्टिव हो जाएगा और दोनों ट्रेनें ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम से रुक जाएंगी.
  • वंदेभारत में 2 एग्जीक्यूटिव कोच और 14 चेयर कार कोच हैं, जिनमें करीब 1148 सीटें हैं.

मुंबई से साईं शिरडी और मुम्बई से सोलापुर का किराया कितना? (Vande Bharat Express Train)

सूत्रों की मानें तो वंदेभारत मुंबई से शिरडी के बीच चेयरकार का किराया 800 रुपये प्रति व्यक्ति और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1630 रुपया होने की उम्मीद है. वहीं, मुंबई से सोलापुर का चेयरकार का किराया 965 रुपये और ईसी यानी एग्जीक्यूटिव चेयर का किराया 1960 रुपये होने की उम्मीद है. मुंबई से पुणे का किराया 560 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1150 रुपये तय होने की उम्मीद है.

11 फरवरी के लिए बुकिंग जल्द शुरू होगी. (Vande Bharat Express Train)

मुंबई से शिरडी, पुणे, सोलापुर, नासिक के लिए वंदेभारत की बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है. इसके लिए आप रेलवे की वेबसाइट से जानकारी और IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

PM modi maharashtra maharashtra-government Vande Bharat Express PM Modi in Mumbai Maharashtra News Update Vande Bharat train Vande Bharat Express Train Vande Bharat Train in Maharashtra
Advertisment
Advertisment
Advertisment