Vistara Offer: अगर आप हवाई यात्रा के शौकीन हैं तो विस्तारा (Vistara) आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. दरअसल, विस्तारा ने अपनी छठी सालगिरह पर हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर द ग्रेट सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल (Vistara Grand 6th Anniversary Sale) को पेश किया है. यात्री इस ऑफर के तहत घरेलू रूट पर इकोनॉमी क्लास के लिए 1,299 रुपये में देश भर में यात्रा का आनंद उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कम समय में दूरी तय करेगी मुंबई-दिल्ली राजधानी
25 फरवरी से लेकर 30 सितंबर के बीच कर सकेंगे यात्रा
वहीं दूसरी ओर प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट के लिए 2,099 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 5,999 रुपये से टिकट की बुकिंग शुरू होती है. हवाई यात्रियों के लिए विस्तारा का यह ऑफर 8 जनवरी और 9 जनवरी 2021 को बुकिंग के लिए खुला है. यात्री 8 जनवरी 2021 को 00:01 बजे से लेकर 9 जनवरी 2021 की रात 23:59 बजे तक टिकट बुक सकते हैं. इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट के जरिए 25 फरवरी 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक की यात्रा कर सकते हैं.
Explore India with us! Announcing ‘The Grand 6th Anniversary Sale’! Enjoy great fares starting at INR 1299 all-in. Book your tickets today. Hurry, limited seats available. https://t.co/Nl7IcSC132#FlyHigher #FlyTheNewFeeling pic.twitter.com/i2mLM1A8cJ
— Vistara (@airvistara) January 8, 2021
यह भी पढ़ें: DTC का सफर और होगा आसान, एप से मिलेगा दैनिक बस पास
विस्तारा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक द ग्रेट सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल के तहत ब्लैकआउट डेट्स अप्लाई होगा. बता दें कि यात्रियों की भारी संख्या की वजह से जिस दिन कोई भी ऑफर उपलब्ध नहीं होता है उसे ही ब्लैकआउट डेट्स कहते हैं. विस्तारा के मुताबिक बागडोगरा से डिब्रूगढ़ का इकोनॉमी फेयर 1,496 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी फेयर 2099 रुपये और बिजनस क्लास फेयर 5999 रुपये से शुरू है. दिल्ली से लखनऊ के लिए प्रीमियम क्लास का किराया 3,096 रुपये, इकोनॉमी क्लास का किराया 1,846 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 11,666 रुपये रुपये से शुरू हो रहा है.
फरवरी से दिल्ली से फ्रैंकफर्ट के बीच सीधी सेवा शुरू करेगा विस्तारा
भारत के फुल सर्विस करियर-विस्तारा ने कहा है कि वह 18 फरवरी से दिल्ली और फ्रैंकफर्ट के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करेगा. एयरलाइन ने कहा है कि वह इन दो शहरों के बीच सप्ताह में दो उड़ानों का परिचालन करेगा. ये उड़ानें भारत और जर्मनी के बीच हुए ट्रांसपोर्ट बबल का हिस्सा होंगी. टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन का संयुक्त उपक्रम विस्तारा इस रूट पर सर्विस के लिए बोइंग 787-9 ड्रीमलाइननर का उपयोग करेगा. इससे पहले विस्तारा लंदन के लिए सेवाएं शुरू कर चुका है और फ्रैंकफर्ट यूरोप में उसका दूसरा डेस्टीनेशन है. (इनपुट आईएएनएस)