वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) 5 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रहा है. हालांकि यह ऑफर चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर उपलब्ध है. इसके साथ ही यह ऑफर उन्हीं को मिलेगा जो वोडाफोन या आइडिया के वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप के जरिए रिचार्ज कराएंगे.
वोडाफोन आइडिया जिन प्लान्स पर पांच जीबी (5GB)एडिशनल डेटा दे रहा है वो हैं-149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले हैं.
वोडाफोन आइडिया कंपनी के 149 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले 2GB डेटा के अलावा अब 1GB एडिशनल डेटा दिया जाएगा. यानी अब इसमें टोटल 3GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, जी5 सब्सक्रिप्शन और 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें: UPPCL Recruitment 2020: बिजली विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, यहां जानें पूरी Details
वहीं, 219 रुपये वाले प्लान में अब 1GB डेली डेटा के अलावा ऑफर के तहत टोटल 2GB एडिशनल डेटा दिया जाएगा. यानी 2GB डेटा का इस्तेमाल 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान तब किया जा सकेगा, जब 1GB डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाएगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, जी5 सब्सक्रिप्शन और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं.
249 वाले प्लान में 1.5GB डेली डेटा के साथ 5GB एडिशनल डेटा मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, जी5 सब्सक्रिप्शन और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
और पढ़ें: Sarkari Naukri: लेडी कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर
इसी तरह 399 रुपये वाले प्लान में भी सबकुछ 249 वाला ही ऑफर मिलता है. लेकिन वैलिडिटी 56 दिन का हो जाता है. बात 599 रुपए वाले प्लान का करें तो इसमें 249 रुपए वाला बेनिफिट्स मिलता है. लेकिन वैलिडिटी 84 दिन का होता है.
Source : News Nation Bureau