Advertisment

फ्री में देखना चाहते हैं IPL 2022, तो ये फ्लान हैं फायदेमंद

IPL 2022: TATA IPL 2022 की शुरूआत हो चुकी है. जिसे Disney+ Hotstar पर लाइव किया गया है. आपको बता दें कि IPL 2022 का पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग (CSK) व कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
IPL  1

file photo( Photo Credit : News Nation)

IPL 2022: TATA IPL 2022 की शुरूआत हो चुकी है. जिसे Disney+ Hotstar पर लाइव किया गया है. आपको बता दें कि IPL 2022 का पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग (CSK) व कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले ही जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने कुछ प्‍लान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए पेश किए हैं. इन प्‍लान में Disney+ Hotstar स‍ब्‍सक्रिप्‍शन के साथ ही आपको अनलिमिटेड डाटा, फ्री कॉलिंग, एसएमएस व अन्‍य सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं 279 रुपये के रिचार्ज पर जियो फाइबर यूजर्स भी आईपीएल का लुफ्त ले सकेंगे. इसलिए समय रहते आप इन प्लान्स का रिचार्ज कराकर आईपीएल का आनंद ले सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सरकार की यात्रियों को बड़ी राहत, कल से उड़ान भरेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट्स

यदि आप भी आईपीएल को फ्री में देखना चाहते हैं तो आप Jio के 499 रुपये वाले रिचार्ज प्‍लान को ट्राई कर सकते हैं. यह Disney+ Hotstar सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे सस्‍ता रिचार्ज प्‍लान है. क्रिकेट पैक के साथ ही इसमें यूजर्स को 2GB हर दिन अनलिमिटेड डाटा, फ्री कॉलिंग, 100SMS हर दिन 28 दिनों के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा व जियो मार्ट के सामानों पर 20 फीसद तक की छूट मिलेगी. Disney+ Hotstar के साथ ही Jio यूजर्स को चार प्लान मिलते हैं जो रोजाना 2GB डेटा देते हैं. ये 28 दिनों के लिए 499 रुपये वाले प्लान, 56 दिनों के लिए 799 रुपये वाले प्लान, 84 दिनों के लिए 1066 रुपये वाले प्लान और 365 दिनों के लिए 3119 रुपये वाले प्लान हैं.

यह भी पढ़ें : Yogi Government 2.0: शपथ लेते ही यूपी में ये पांच चीजें हों जाएंगी फ्री, पहली कैबिनेट में हो सकती है घोषणा?

Advertisment

Airtel का सस्‍ता पैक

भारतीय एयरटेल कंपनी भी 499 रुपये में 28 दिनों के लिए Disney+ Hotstar सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ रिचार्ज प्‍लान की पेशकश करती है। जिसमें हर दिन 

2GB डाटा, 100SMS, अ‍नलिमिटेड कॉलिंग दिया जा रहा है। इसके साथ ही एयरटेल 30 दिनों तक अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री ट्रायल पेश कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

Cricket Pack Breaking news Jio-Airtel-VI Recharge IPL 2022 News Disney+ Hotstar Subscription kaam ki baat Relaince Jio Cricket Pack TATA IPL 2022 IPL 2022 Recharge Plans Relaince Jio
Advertisment
Advertisment