Advertisment

Water Crisis: दिल्ली में पानी की बर्बादी पर कटेगा चालान, एक्शन मोड़ में सरकार

Water Crisis: अगर आप दिल्ली के निवासी है तो ये खबर आपके लिए परेशान करने वाली हो सकती है. क्योंकि दिल्ली में जल संकट को देखते हुए सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Water Crisis12

फाइल फोटो ( Photo Credit : google)

Advertisment

Water Crisis:  अगर आप दिल्ली के निवासी है तो ये खबर आपके लिए परेशान करने वाली हो सकती है.  क्योंकि दिल्ली में जल संकट को देखते हुए सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है.  सरकार ने कहा है कि यदि कोई भी पानी की बर्बादी करता हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  यही नहीं उसका चालान भी काटा जाएगा.  जुर्माना भरने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.  आपको बता दें कि दिल्ली में जल संकट गहरा गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में पानी अन्य राज्यों से पहुंचता है. या यमुना के पानी को साफ करके उपयोग में लाया जाता है. 

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra Update: अमरनाथ यात्रा पर जंक फूड़ खाना हुआ बैन, लिस्ट में शामिल हुई ये चीजें

दिल्ली सरकार की अपील
सरकार ने दिल्ली के निवासियों से अपील की है कि अपनी कारों को खुली पाइपों से न धोएं और टंकियों से पानी ओवर फ्लो होने बचाएं. पानी के दुरुपयोग पर पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सरकार का आरोप है कि हरियाणा व यूपी से दिल्ली में पानी की निकासी की जाती है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने एक मई से यमुना में पानी की सप्लाई कम कर दी है. इसके लिए सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.. मंत्री का कहना है कि गर्मी के महीनों में यमुना में औसतन 674.5 फीट ही पानी बनाए रखना पड़ता है. लेकिन अब उतना पानी नहीं मिल रहा, जितना बीते समय में मिल रहा था.. जिसकी वजह से दिल्ली में पानी का संकट खड़ा हो गया है.. 

दिल्ली के लोगों से सहयोग की अपील
 यही नहीं सरकार ने दिल्ली के निवासियों से भी जल संकट पर सहयोग की अपील की है. सरकार का कहना है कि कोई भी दिल्लीवासी पानी की बर्बादी न करे. कारों को धोने के स्थान पर गीले कपड़े से पोछकर कुछ दिन तक काम चलाया जा सकता है. क्योंकि कार धोने में काफी पानी की बर्बादी होती है. पानी का कोई भी नल खुला न छोड़ें.  टंकियों से पानी का ओवर फ्लो न हो. घर में भी जितना हो पानी को बचाया जाना चाहिए.  हालांकि सरकार का मानना है कि अगले माह तक पानी की चिंता खत्म हो जाएगी. उनकी पानी के लिए बात चल रही है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में पानी के लिए मचा हाहाकार, पानी की निकासी हुई बंद
  • नहाने के ही नहीं, कई घरों में पीने के पानी की सप्लाई हुई बंद
  • सरकार ने पानी बार्बाद करने वाले लोगों को दी चेतावनी

Source : News Nation Bureau

Water Crisis In Delhi water crisis in india water crisis water crisis in Maharashtra water crisis in bhopal bhopal water crisis news delhi jal board
Advertisment
Advertisment
Advertisment