Weather Update: गुजरात में बेमौसम बारिस ने लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. किसानों की फसलें जल मग्न हो गई हैं. साथ ही कामकाजी लोगों को घरों में कैद होना पड़ रहा है. क्योंकि भारी बारिस की वजह से फेक्ट्रियां बंद कर दी गई हैं. बिजली गिरने से गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर 20 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. साथ ही अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में जुटने के लिए कहा गया है. ताकि ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सके. वहीं बताया जा रहा है कि कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में भी बारिस होने की पूरी संभावना है. हालांकि यहां होने वाली बारिस को बहुत हल्का बताया जा रहा है....
यह भी पढ़ें :1st December से बदल जाएंगे 5 जरूरी नियम, जानें आम आदमी पर क्या होगा असर
20 लोगों की मौत
गुजरात में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोताड, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, सबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. बारिस प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाली सभी फेक्ट्रियों को बंद कर दिया गया है. ताकि जन-जीनव को बचाया जा सके. वहीं किसानों के लिए तो ये बारिश आफत बनकर बरस रही है. खड़ी फसल जलमग्न होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. बेमौसम हुई बारिस को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही किसानों को मुआवजा देने पर भी विचार किया जा रहा है...
हाई अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में 16 घंटे के अंदर 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को बारिश कम रहेगी और गुजरात के दक्षिणी इलाके और सौराष्ट्र में ही सीमित होगी. बताया गया है कि बेमौसम बरसात की वजह उत्तर-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती तूफान है, जो कि सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र पर असर डाल रहा है. आने वाले दिनों में इसका असल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड में भी देखने को मिल सकता है. वहीं बताया जा रहा है बेमौसम बारिश के चलते ठंड भी बढ़ जाएगी.
HIGHLIGHTS
- गुजरात में 16 घंटे के अंदर 100 मिमी से ज्यादा बारिश, अलर्ट जारी
- कुछ घंटों में बाद दिल्ली एनसीआर में भी हो सकती है हल्की बारिस
- गुजरात में तेज बारिस की वजह से फसलें हुई नष्ट, फेक्ट्रियों को किया गया बंद
Source : News Nation Bureau