Weather update: दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल हर पल बदल रहा है. यहां मई के महीने से शुरू हुआ मौसम का हाल जून में भी जारी है. यहां लोगों को गर्मी का एहसास कम हो रहा है. हर दिन बारिश हो रही है ऐसा लग रहा है कि जून के महीने में बारिश का मौसम आ गया है. इस संबंध में मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो घंटे में दिल्ली एनसीआर सहित यूपी और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मई 36 सालों में सबसे ठंडा महीना रहा है.
मौसम विभाग ने दिल्ली के पालम, द्वारका और नजफगढ़ के साथ एनसीआर में गुरुग्राम, सोहना, हिंडन, मानेसर और दादरी में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कहा है कि यूपी के बरसाना, मथुरा, आगरा और टुडंला में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है. इससे आने वाले दिन में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, प्री मोनसून का मौसम जारी रहेगा और लोगों को गर्मी का एहसास कम होगा. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल और बिहार में गर्म हवाओं का चलना जारी रहेगा. वहीं बेंगलुरु के लिए 4 जून तक के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़े- J&K : BSF ने सांबा से सेक्टर में घुसपैठ कर रहे शख्स को मार गिराया
मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि मई का महीना बीते 36 साल में सबसे ठंडा महीना रहा है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिम विक्षोभ के कारण लगातार बारिश हो रही थी. इस बारिश की वजह से मई महीने का औसत अधिकतम तापमान 36.8 दर्ज की गई है. आइमडी के अधिकारी ने जानकारी दी कि इससे पहले 1987 में मई के महीने में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. विभाग ने कहा है कि बीते महीने में सिर्फ 9 दिन ऐसे रहे जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार किया हो. आईएमडी ने इसके साथ ही बेंगलुरु के लिए 4 जून तक के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट बेंगलुरु के साथ ही 8 अन्य जिलों के लिए जारी हुआ है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली एनसीनआर में अगले 2 घंटे में बारिश
- मई रहा 36 साल में सबसे ठंडा महीना
- बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट जारी